बीजापुर – गांव वालों ने कहा-पुलिस की गोली लगी,अफसर बोले- हमें जानकारी नहीं, कई नक्सलियों के मारे जाने का दावा
बीजापुर जिले में बुधवार को हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक ग्रामीण की मौत होने की खबर सामने आ रही है। ग्रामीण का नाम पुनेम लखमू बताया जा रहा है। गांव वालों का आरोप है कि, पुलिस ने लखमू को मारा है। हालांकि, पुलिस अफसरों ने ग्रामीण की मौत होने की जानकारी न होने की बात कही है। पुलिस का कहना है कि, मुठभेड़ में कई नक्सली मारे गए हैं। भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया है। मामला तर्रेम थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, बीजापुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, बीजापुर-सुकमा जिले के सरहदी इलाके गुंडम और छुटवाई के जंगलों में भारी संख्या में माओवादी मौजूद हैं। मुखबिर की इसी सूचना के आधार पर DRG, STF और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम को मौके के लिए रवाना किया गया था। जैसे ही जवान जंगलों में पहुंचे वहां घात लगाकर बैठे माओवादियों ने जवानों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। हालांकि, समय रहते सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला। नक्सलियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया था।
🆅🅸🅳🅴🅾 कुलपति नियुक्ति को लेकर कांग्रेस का राज्यपाल से तकरार, छत्तीसगढ़िया को प्राथमिकता देने की मांग