बिलासपुर के कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास को राष्ट्रीय स्तर पर फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी

बिलासपुर के कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के चौथी बार राष्ट्रीय महासचिव बने ( राष्ट्रीय महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने जारी किया नियुक्ति आदेश) बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास को लगातार चौथी बार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का पिछड़ा वर्ग विभाग का राष्ट्रीय महासचिव( नेशनल कोआर्डिनेटर) नियुक्त किया गया है
आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव से के. सी. वेणुगोपाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देशानुसार नियुक्ति पत्र जारी किया, विदित हो की त्रिलोक श्रीवास पूर्व में भी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक महासचिव रह चुके हैं, तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी बिहार, प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तरप्रदेश, कांग्रेस तथा गुजरात के प्रदेश प्रभारी भी रहे हैं, त्रिलोक श्रीवास के कार्य कुशलता उनकी योग्यता और लगातार सक्रियता को देखते हुए पहली बार लगातार एक ही व्यक्ति को चौथी बार कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है

त्रिलोक चंद श्रीवास वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव भी हैं, एवं जिला प्रदेश स्तर पर दो दर्जन से ज्यादा दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं, बिलासपुर जिले के बेलतरा विधानसभा से विगत 5 बार से प्रबल दावेदार भी रहे हैं, इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने अपनी नियुक्ति हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रभारी महासचिव के. सी. वेणुगोपाल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनिल जय हिंद, के. राजू, राष्ट्रीय नेतागण तारीख अनवर, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओबीसी डिपार्मेंट कैप्टन अजय सिंह यादव, दादा डीपी राय श्री शक्ति सिंह गोहिल पी एल. पुनिया, प्रभारी महासचिव सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया है l






