छत्तीसगढ़ की आज की हर खबर – हर अपडेट…पढ़े फटाफट अंदाज में । 02 दिसंबर । 2025

▶ सूरजपुर : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर
हादसे में बाइक सवार की हालत गंभीर, इलाज जारी
घटना के ड्राइवर कार छोड़कर मौके से हुआ फरार
घटना का CCTV फुटेज आया सामने
कोतवाली थाना पुलिस ड्राइवर की तलाश में जुटी
धमतरी : मैदान के पास टहल रहे युवक पर पुलिस ने बरसाए डंडे
युवक ने चीता स्क्वाड पर मारपीट का आरोप लगाया
पीड़ित युवक ने SP से की शिकायत
पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
▶ रायपुर : शहर के कई इलाकों में चोर गैंग का धावा
रायपुर के आमानाका इलाके में 7.75 लाख की चोरी
टाटीबंध के उदया सोसायटी में दिया घटना को अंजाम
कपड़े, सोने-चांदी के गहने, नगद लेकर फरार हुए चोर
सरस्वती नगर इलाके में 90 हजार की हुई चोरी
लाखे नगर पुरानी बस्ती इलाके में 95 हजार की चोरी
अभनपुर में 25000 की हुई चोरी
▶ बलौदाबाजार : आवारा कुत्तों के हमले से मादा चीतल की मौत
एकलव्य स्कूल परिसर के झाड़ी मे मिली चीतल की लाश
सोनाखान रेंजर घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया
वन मंडल के सोनाखान रेंज का मामला
▶ मनेंद्रगढ़ : मादा भालू और 2 बच्चे इलाके में घूम रहे
पिछले 3 महीने से हो रहा है विचरण
भालू की मौजूदगी से ग्रामीणों में डर का माहौल
2 बार ग्रामीणों पर हमला कर चुका है भालू
DFO ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक को लिखा पत्र
ट्रैंकुलाइज कर सुरक्षित जगह पर छोड़ने पत्र लिखा
▶ रायपुर : अंधे कत्ल के 2 हत्यारों को आजीवन कारावास
चंद्रशेखर साहु और मुकेश कुमार यादव को मिली सजा
आरोपियों ने दोस्त का अपहरण कर की थी हत्या
कोरबा-पाली के जंगलो में ले जाकर की थी हत्या
आंख और पेट में सरिया डालकर की थी हत्या
दोनों आरोपी लाश को जलाकर रायपुर वापस लौटे थे
आरोपियों ने 8 अप्रैल 2024 को घटना को दिया था अंजाम
आरोपियों को मृतक का घर आना नही था पसंद
कबीर नगर थाने में अपहरण, हत्या का मामला किया था दर्ज
एट्रोसिटी के विशेष न्यायाधीश पकंज कुमार सिन्हा ने सुनाई सजा
▶ सारंगढ़-बिलाईगढ़- शिवा साहू ठगी कांड में पुलिस ने की 2 और गिरफ्तारी
शिवा की मां और सहयोगी धर्मेश साहू गिरफ्तार
दोनों पर रकम को छुपाने और लेनदेन में सहयोग का आरोप
दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल
अब तक 13 लोगों की हो चुकी है 13 की गिरफ्तारी
▶ बिलासपुर– बच्चों की पिटाई और बेड टच करने वाला शिक्षक सस्पेंड
शिक्षक संदीप कुमार घृतलहरे पर हुई कार्रवाई
तखतपुर के प्राथमिक शाला बेलसरी में है पदस्थ
जिला शिक्षा अधिकारी ने की कार्रवाई
▶बालोद– घर में खड़ी कार में अज्ञात लोगों ने लगाई आग
कार जलकर खाक, CCTV फूटेज आया सामने
हमर राज पार्टी के जिला अध्यक्ष की है कार
बालोद शहर के बुढ़ापारा वार्ड की घटना
शिकायत के बाद बालोद पुलिस जांच में जुटी
▶छत्तीसगढ़ बीजेपी का X में पोस्ट
BJP के सुशासन और कांग्रेस के कुशासन में अंतर बताया
BJP के सुशासन में विकास कार्यों को बताया गया
कांग्रेस के कुशासन में भ्रम,ड्रामा अफवाह करना बताया
▶कोरबा– नशे में धुत पति ने पत्नी पर हथौड़े से किया हमला
किसी तरह बच्चों ने भागकर जान बचाई
महिला की हालत गंभीर, बिलासपुर रेफर
मारपीट से तंग बड़ी बेटी ने की आत्महत्या की कोशिश
जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने किया बयान दर्ज
मामला उरगा थाना क्षेत्र के तरदा का मामला
▶ अंबिकापुर – दो समुदाय में विवाद के दौरान मारपीट मामला
सीतापुर थाने पहुंची अतिरिक्त पुलिस बल
लॉ एंड ऑर्डर को लेकर अलर्ट पर पुलिस
नगर बंद का नहीं दिख रहा व्यापक असर
कल थाना का घेराव कर किया गया था चक्काजाम
▶ सारंगढ़ – शिवा साहू ठगी कांड में पुलिस ने की 2 और गिरफ्तारी
शिवा की मां और सहयोगी धर्मेश साहू गिरफ्तार
दोनों पर रकम को छुपाने और लेनदेन में सहयोग का आरोप
दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल
अब तक 13 लोगों की हो चुकी है 13 की गिरफ्तारी
▶ जशपुर- 10 लाख रुपए की ठगी का मामला
पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
सोने की नकली बिस्किट दिखाकर की डील
वीडियो कॉल में दिखाई थी 450 ग्राम बिस्किट
कार में पहुंचे नकली सोना बेचने पहुंचे थे तीनों
सैंपल दिखाने पीड़ित से लिए 10 हजार रुपए
लोदाम थाना क्षेत्र का मामला
▶ अंबिकापुर – पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव का बयान
सरकार के जमीन गाइडलाइन के दर में वृद्धि पर बोले
ये एकदम तुगलकी फैसला लिया गया: टीएस सिंहदेव
सरकार एन केन प्रकारेण जनता से वसूली कर रही है
सरकार पैसे उगाही कर नागरिकों के ऊपर बोझ डाल रही है
लाठी चार्ज के अलावा इनके पास कुछ बचा नहीं
जनता को समझाना चाहिए मगर ये लाठीचार्ज कर रहे है
यही भाजपा सरकार की 2 साल की जनता को सौगात है
▶ बिलासपुर – सिविल लाइन थाना के बाहर कांग्रेसियों का प्रदर्शन
गिरफ्तारी देने थाने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता
कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी पर है केस दर्ज
विजय पांडेय सहित अन्य कांग्रेसियों पर दर्ज है केस
BJP युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष की शिकायत पर दर्ज हुई है FIR
प्रदर्शन के दौरान CM पर अमर्यादित टिप्पणी करने का है आरोप
अलग- अलग धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया है केस
▶ अंबिकापुर : सीतापुर में अब भी तनाव की स्थिति
मुख्य मार्ग NH43 में किया गया है चक्काजाम
आरोपियों पर केस दर्ज कर जुलूस निकालने की मांग
नपं अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर पर चक्काजाम में बैठे
MLA रामकुमार टोप्पो मौके पर पहुंचकर लोगों से कर रहे बात
प्रशासन और पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद
▶ मनेन्द्रगढ़- NRLM,कृषि और पशु सखी सक्रिय महिला संघ का प्रदर्शन
नारेबाजी करते हुए पहुंची कलेक्ट्रेट
6 सूत्रीय मांगों को लेकर निकाली रैली
मानदेय बढ़ाने और नियमतिकरण करने की प्रमुख मांग
छग BJP में कई पदाधिकारियों की हुई नियुक्ति
प्रकोष्ठों के संयोजक/सह संयोजकों की नियुक्ति
BJP में जिला संगठन प्रभारी/ सहप्रभारियों की नियुक्ति
BJP ने 30 विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति की
▶ बिलासपुर: पारिवारिक विवाद में चाकूबाजी
छोटे भाई ने बड़े भाई पर किया हमला
हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
सकरी थाना क्षेत्र की घटना






