अंबिकापुर में अमेरा कोल खदान बवाल…150 ग्रामीणों पर FIR, तनाव बरकरार

Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले की अमेरा कोल खदान में हुआ हंगामा अब बड़ा मुद्दा बन गया है। खदान के विस्तार का विरोध कर रहे ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। ताजा जानकारी के अनुसार पुलिस ने 150 ग्रामीणों के खिलाफ FIR दर्ज की है, जिनमें 55 से ज्यादा नामजद हैं। इन ग्रामीणों पर शासकीय कार्य में बाधा, सरकारी संपत्ति को नुकसान, हत्या के प्रयास और भीड़ हिंसा जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
घटना 3 दिसंबर 2025 की है, जब अमेरा कोल माइंस के विस्तार का विरोध करते हुए ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस के समझाने पर भी प्रदर्शनकारियों का गुस्सा भड़क गया और भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर लाठी, डंडे, पत्थर और गुलेल से हमला कर दिया। इस हमले में ASP, SDOP सहित कुल 39 पुलिस अधिकारी और जवान घायल हो गए। इसके बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने तुरंत अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया। पथराव बढ़ने पर पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा।
ग्रामीणों का कहना है कि ओपन कास्ट अमेरा कोल खदान का विस्तार परसोडीकला की ओर किया जा रहा है, जिसका वे कड़ा विरोध कर रहे हैं। उनका स्पष्ट कहना है कि वे अपनी जमीन नहीं देंगे—न नौकरी चाहिए, न मुआवजा। उनका दावा है कि जमीन ही उनकी असली संपत्ति है और इसे बचाने के लिए आंदोलन जारी रहेगा।






