छत्तीसगढ़ में देशविरोधी नारेबाजी करते हुए मारपीट करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, 13 की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के सीतापुर नगर में देशविरोधी नारेबाजी करते हुए मारपीट और उपद्रव मचाने वाले फरार चल रहे 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर सरगुजा पुलिस ने सेंट्रल जेल अंबिकापुर दाखिल किया है।
सीतापुर में देशद्रोही नारेबाजी और उपद्रव
आपको बता दें कि इससे पूर्व 13 आरोपियों को सरगुजा पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। विदित हो कि बीते रविवार और सोमवार को एक विशेष समुदाय के कुछ बदमाश आरोपियों ने सीतापुर नगर में मारपीट और आतंक दिखाते हुए खूब उपद्रव मचाया था और देशद्रोही नारा भी लगाया था जिसके बाद से सीतापुर में सांप्रदायिक माहौल खराब हो गया था और तनाव की स्थिति भी निर्मित हो गई थी।
देखे वीडियों
अब तक 19 आरोपी भेजे गए जेल
इसके बाद पुलिस ने रासुका और बलवा सहित अन्य मामलों में कार्रवाई करते हुए अब तक कार्रवाई में 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। फरार चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की स्पेशल टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।






