अमित बघेल 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे गए, मां के अंतिम संस्कार में भी होंगे शामिल

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल देवेन्द्र नगर थाना पहुंचे। जहां पर भारी गहमागहमी के माहौल में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गिरफ़्तारी के बाद शुक्रवार को ही पुलिस ने न्यायिक मजिस्ट्रेट जेनिफर लकड़ा के कोर्ट में पेश किया गया। थोड़े देर में कोर्ट का फैसला भी सामने आ गया है जिसके अनुसार, अमित बघेल 3 दिन पुलिस रिमांड पर रहेंगे। इस दौरान पुलिस बघेल से पूछताछ करेगी।
अमित बघेल ने मां के अंतिम-संस्कार के शामिल होने के लिए अमित बघेल ने आवेदन दिया है। वहीं पुलिस कस्टडी के साथ मां के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को अमित बघेल की मां का निधन हो गया है। जिनका उनके पैतृक गांव पथरी में अंतिम संस्कार किया जायेगा।
देवेन्द्र नगर थाने में पहुंचे थे सरेंडर करने
समाज के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के आरोप में देवेंद्र नगर और कोतवाली थाने में मामला दर्ज हुआ था। बता दें कि, क्रांति सेना के प्रमुख थाने में सरेंडर करने के लिए अपने वकील के साथ पहुंचे हुए थे।
समर्थकों ने की जमकर नारेबाजी
थाने के बाहर में बड़ी संख्या में क्रांति सेना के कार्यकर्ता पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नजर आए। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाने के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि माहौल न बिगड़े। वहीं कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी भी हुई।





