देश दुनिया

PMJAY Update: आयुष्मान कार्ड के लिए लॉन्च हुआ नया मोबाइल ऐप…घर बैठे खुद करें रजिस्ट्रेशन, जानें स्टेप-बाय-स्टेप ऑनलाइन प्रोसेस

CG News: छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी है. आयुष्मान भारत मिशन के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अब आपको लंबी-लंबी लाइनों में नहीं लगना होगा और ना ही जनसेवा केंद्र के चक्कर लगाना पड़ेगा. राज्‍य सरकार ने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए नई सुविधा शुरू की है, जिसके तहत अब आप घर बैठे मोबाइल से ही अपना आयुष्मान कार्ड बना सकेंगे.

सरकार का लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ के हर पात्र परिवार तक आयुष्मान योजना के लाभ पहुंचे और कोई भी व्यक्ति आर्थिक तंगी के कारण इलाज से वंचित न रहे. इसके लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र परिवारों को हर वर्ष पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलता है.

घर बैठे बनेगा आयुष्मान कार्ड
राज्य सरकार और नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को आसान करते हुए नई सुविधा शुरू की है. इसके तहत लोग घर बैठे अपने मोबाइल से ही अपना आयुष्मान कार्ड बना सकेंगे. अब सिर्फ मोबाइल, आधार नंबर और ओटीपी के जरिए कार्ड तैयार किया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले लाभार्थी को वेबसाइट mera.pmjay.gov.in या PMJAY/Ayushman App पर जाकर अपनी पात्रता जांचनी होगी. इसमें नाम, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर या आधार से परिवार का विवरण देखा जा सकता है.

फोन से होगा सारा काम
पात्रता मिल जाने पर मोबाइल ऐप के जरिए आसानी से आयुष्‍मान कार्ड बनाया जा सकता है. इसके लिए PMJAY/Ayushman App पर लॉगिन कर आधार नंबर डालें. जिसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल पर ओटीपी (One Time Password) आएगा. ओटीपी डाल कर अपनी पहचान सत्यापित करें. सत्यापन के बाद मोबाइल कैमरे से ऐप पर पात्र सदस्य की फोटो ली जाती है. जिसके बाद आसानी से कुछ सेकंडों में आपका आयुष्मान कार्ड जनरेट हो जाएगा.

आयुष्मान कार्ड के इस्तेमाल से दूर-दराज गांवों में रहने वाले लोगों को काफी लाभ होता है. खासकर बुजुर्ग, महिलाएं और कामकाजी लोग आसानी से घर बैठे कार्ड बनवा सकेंगे. आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी इसे डाउनलोड कर अपने मोबाइल में रख सकते हैं और इसे दिखाकर अस्पताल में मुफ्त उपचार करा सकते हैं.

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button