Chhattisgarh : कोलंबिया कॉलेज ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस में “वन नेशन, वन इलेक्शन” हस्ताक्षर अभियान संपन्न

Chhattisgarh : कोलंबिया कॉलेज ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस में “वन नेशन, वन इलेक्शन” के समर्थन में एक भव्य हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवामोर्चा के जिला अध्यक्ष माननीय श्री फानेंद्र वर्मा जी रहे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम सरपंच एवं मंडल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा जी, कार्यक्रम संयोजक योगेश साहू जी, तथा कोलंबिया इंस्टीट्यूट के सेक्रेटरी गुरजीत सिंह हुरा जी सहित अनेक शिक्षाविद एवं युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने “एक राष्ट्र, एक चुनाव” के दूरगामी राष्ट्रीय लाभों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।

मुख्य रूप से निम्न बिंदुओं पर सकारात्मक विचार-विमर्श हुआ:
-देश का वित्तीय बोझ कम होगा, क्योंकि बार-बार चुनाव कराने का भारी खर्च बचेगा।
-प्रशासनिक मशीनरी पर दबाव घटेगा और विकास कार्यों में बाधा नहीं आएगी।
-देशभर में समान चुनाव प्रक्रिया से पारदर्शिता और स्थिरता बढ़ेगी।
-सरकारें अपना पूरा समय नीति निर्माण और विकास में दे सकेंगी, जिससे जनता को सीधा लाभ मिलेगा।
-“वन नेशन, वन इलेक्शन” से देश में राजनैतिक स्थिरता, मजबूत लोकतांत्रिक व्यवस्था और सुशासन को बल मिलेगा।

कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं एवं नागरिकों ने बड़े उत्साह से हस्ताक्षर कर इस राष्ट्रीय अभियान को समर्थन दिया। कार्यक्रम संयोजक योगेश साहू जी ने सभी अतिथियों, कॉलेज प्रबंधन, कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि— “वन नेशन, वन इलेक्शन भारत के भविष्य को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। युवाओं की जागरूकता ही राष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।






