बिलासपुर में रात में खाना खाने निकले थे 6 दोस्त, कार हादसे का शिकार दो की मौत, चार गंभीर

बिलासपुर में देर रात स्पीडिंग कार हादसे में दो प्रतियोगी छात्रों की मौत और चार गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज रफ्तार में तीन बार पलटकर कार सड़क से दूर झाड़ियों में जा घुसी, जिससे कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई।
हादसा कैसे हुआ
रविवार देर रात छह दोस्त कार से बिलासपुर रतनपुर रोड की ओर खाना खाने निकले थे, कार को PSC की तैयारी कर रहे ईशु रत्नाकर चला रहे थे। कोनी थाना पार करने के बाद सेंदरी से पहले तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हुई और तीन बार पलटते हुए सड़क से नीचे झाड़ियों में जा घुसी।

मृतक और घायलों की जानकारी
हादसे में कार चला रहे ईशु रत्नाकर और आगे की सीट पर बैठे भास्कर राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठे उनके चार साथी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है।
प्रतियोगी छात्र, अधूरी रह गई तैयारी
डभरा क्षेत्र के ग्राम खरकेना निवासी ईशु रत्नाकर बिलासपुर में रहकर PSC की तैयारी कर रहे थे, जबकि उनका भाई एलएलबी का छात्र है। सभी दोस्त साथ में पढ़ाई कर रहे प्रतियोगी छात्र हैं, जो रात में सिर्फ खाना खाने के लिए निकले थे, लेकिन तेज रफ्तार ने दो की जिंदगी वहीं खत्म कर दी।
पुलिस कार्रवाई और आगे की स्थिति
राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना कोनी पुलिस को दी, जिस पर टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को झाड़ियों से निकलवाते हुए घायलों को अस्पताल भिजवाया। दोनों छात्रों के शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए, जबकि पुलिस तेज रफ्तार और नियंत्रण खोने के कारणों की जांच में जुटी है।






