छत्तीसगढ़बस्तर संभागरायपुर संभाग

छत्तीसगढ़ की महिला डीएसपी ने प्यार के झांसे में कारोबारी को फंसा कर लगाया दो करोड़ का चूना

छत्तीसगढ़ में इन दिनों एक महिला पुलिस अधिकारी और कारोबारी के बीच ‘प्यार और पैसे’ वाला विवाद काफी सुर्खियां बटोर रहा है। छत्तीसगढ़ पुलिस की खूबसूरत डीएसपी ने शादी शुदा कारोबारी से प्रेम किया। इस प्रेम कहानी में डीएसपी को लाखों रुपए, महंगे तोहफे और लग्जरी लाइफ स्टाइल सब कुछ मिला। कारोबारी जितने ज्यादा रुपए डीएसपी पर खर्च करता गया, ये रिश्ता और गहराता गया। मगर अब जब रिश्ते में दरार आ चुकी है, तब जो कहानी खुली है हैरान करने वाली है। दोनों पक्षों की शिकायतें थाने में पहुंची हैं, पुलिस भी क्या करें क्या न करें की स्थिति में है। दूसरी तरफ कारोबारी कार्रवाई न होते देख राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मामले की शिकायत करने की तैयारी में है।

दो दिलों का मेल या प्यार के नाम पर वसूली का खेल रायपुर के एक होटल कारोबारी दीपक टंडन से जुड़ा है। रायपुर में ही पदस्थ रह चुकी डीएसपी कल्पना वर्मा और कारोबारी के बीच अफेयर की खबरें हैं। कारोबारी शादीशुदा था औरर वर्दी वाली सुंदरी के लिए पत्नी को छोड़ने को राजी था। मगर इस रिश्ते में होने वाले लाखों के लेन-देन की वजह से डीएसपी और कारोबारी के बीच खटास पैदा हो गई। दरअसल, एक होटल को खरीदने की डील हुई। कारोबारी का दावा है कि वीआईपी रोड स्थित होटल को खरीदने का पैसा इसने लगाया, मगर होटल डीएसपी का भाई चला रहा है। रुपयों के लेन-देन में कारोबारी से लिए चेक बाउंस हुए। इसपर धोखाधड़ी की शिकायत डीएसपी के भाई राकेश वर्मा ने की। कारोबारी की पत्नी के खिलाफ भी लाखों रुपए लेने की शिकायत हुई। इसके बाद अब कारोबारी ने सामने आकर वो राज खोले हैं जो प्यार की चादर में दबे थे।


 ⁠
ऐंठ लिए दो करोड़ रुपए

कारोबारी ने बताया कि डीएसपी कल्पना वर्मा ने लाखों रुपए कैश, कार, डायमंड ज्वेलरी सब कुछ मिलाकर दो करोड़ रुपए ऐंठ लिए। जिंदगी भर साथ निभाने का वादा करके धोखा दे दिया। दोनों पक्षों की ओर से थाने में पहुंची शिकायत पर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई अब तक नहीं की है। रायपुर पुलिस के अफसर भी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। मगर इस मामले ने अफसरों और कारोबारियों के बीच होने वाले रिलेशन विद बेनीफिट्स के पन्नों को खोलकर रख दिया है।

ऐसे हुई थी दोनों के बीच दोस्ती

दरअसल, DSP कल्पना वर्मा जब महासमुंद में पदस्थ थी। 2021 में वह अपने कुछ साथियों के साथ टंडन के होटल पहुंची थी। कल्पना का एक बैच मेट और टंडन आपस में म्यूचल फ्रेंड थे। इसी ने टंडन और कल्पना की मुलाकात कराई। दोनों के बीच नंबर एक्सचेंज हुए। मुलाकात के लगभग 2 दिन बाद कल्पना के नंबर से टंडन को कॉल आया। मिलने-बैठने की बात हुई। इस तरह चीजें आगे बढ़ी। जब भी कल्पना महासमुंद से आती दोनों के बीच मीटिंग होती थी। धीरे-धीरे साथ घूमने-फिरने और शॉर्ट टूर पर भी जाने लगे।

माना ट्रांसफर के बाद दोनों और क्लोज हुए

टंडन के माइंड में था कि अच्छे ओहदे पर बैठी महिला से दोस्ती भविष्य में उनके बिजनेस में काम आएगी। वहीं वर्मा के माइंड में बिजनेसमेन के साथ दोस्ती कर अपना बिजनेस शुरू का प्लान था। कुछ दिन बाद कल्पना का ट्रांसफर रायपुर के माना हो गया।

इसके बाद दोनों रोज ही मिलने लगे। घर आना-जाना शुरू हो गया। दोनों क्लोज फ्रेंड हो गए। इसी बीच कल्पना ने अपने छोटे भाई (निक नेम – बिट्‌टू) के लिए टंडन से बातचीत की। कल्पना का कहना था कि बिट्‌टू बेरोजगार है। उसके लिए कुछ प्लान करो।

VIP रोड स्थित होटल डील के तौर पर पहला बड़ा फ्रॉड हुआ

2023 में टंडन ने सुझाव दिया कि रायपुर में एटमॉस्फेरिया रेस्टोरेंट की डील ओपन है। वो खरीद लेते हैं। कीमत 45 लाख के करीब थी। कल्पना ने बोला उनके पास इतने पैसे नहीं होंगे। टंडन के इसके बाद कल्पना के पिता हेमंत वर्मा के खाते में 30 लाख रुपए डाले।

कल्पना के परिवार ने चेक बाउंस का केस दर्ज कराया

टंडन ने बताया कि चेक अमाउंट टंडन की पत्नी के अकाउंट से कटना था। हालांकि डील बाद में हो नहीं पाई। टंडन ने इसके बाद अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन दूसरे पक्ष ने चेक होने की बात से इनकार कर दिया। दो दिन बाद चेक बाउंस का मामला उनकी पत्नी के खिलाफ दर्ज करा दिए।

इसके बाद टंडन को समझ आया कि उनके साथ कल्पना और उनके घर वालों ने मिलकर ठगी की है। दीपक टंडन के मुताबिक इसी दौरान DSP लगातार पैसों की मांग करती रहीं। दीपक ने क्लेम किया है कि उसने DSP को 2 करोड़ रुपए से ज्यादा का सामान और पैसा दिया।

टंडन ने DSP कल्पना को क्या-क्या गिफ्ट दिया ?

12 लाख की हीरे की अंगूठी
5 लाख की सोने की चेन और टॉप्स
1 लाख का ब्रेसलेट
एक इनोवा क्रिस्टा कार

DSP ने पत्नी को तलाक देने के लिए कहा

कारोबारी दीपक टंडन ने बताया कि मेरी पत्नी के DSP कल्पना के साथ तालुकात थे। घर आना-जाना था। कल्पना से मेरी घंटों बात होती थी। मुझे वॉट्सऐप पर उसने तलाक लेने के लिए कहा। हम होटल में बैठकर कई आगे की प्लानिंग करते थे। इससे हमारी नजदीकियां और बढ़ गईं।

इस बीच मैं भी दंतेवाड़ा आता जाता था। घूमना फिरना, हमारे बीच सब कुछ था। इस बीच हमारे घर में विवाद की स्थिति बन गई। इसके बाद मैं मानसिक-आर्थिक तनाव से भी गुजरा। परिवार में पत्नी के साथ झगड़ा-लड़ाई भी हुई। अब बस न्याय चाहता हूं। गाड़ी और पैसा मुझे वापस चाहिए।

सबूत सौंपने का दावा- वॉट्सऐप चैट और CCTV फुटेज

दीपक ने खम्हारडीह थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए वॉट्सऐप चैट, CCTV फुटेज और अन्य सबूत पुलिस को सौंपे हैं। आरोप है कि जब उन्होंने शिकायत वापस लेने से इनकार किया, तो DSP ने फर्जी मामलों में जेल भेजने की धमकी दी। वर्तमान में कल्पना दंतेवाड़ा में पदस्थ है।

ख़बर को शेयर करें

news36Desk

news36 Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button