विधानसभा अध्यक्ष से मिले नक्सल पीड़ित परिवार, पूनर्वास नीति 2025 योजना का लाभ दिलाने लगाई गुहार

राजनांदगाव ज़िला के नक्सल पीड़ित परिवार 8 दिसंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सें मुलाक़ात क़र पूनर्वास नीति 2025 योजना का लाभ पीड़ित परिवारों नहीं मिल रहा हैँ, प्रदेश के पीड़ितों को लाभ दिलाने का निवेदन किया गया।
सभी पीड़ित परिवारों को देंगे योजना का लाभ – डॉ. रमन
पीड़ित परिवारों का समस्या सुनकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने 15 दिवस के भीतर सभी मृतक के परिवारों को आर्थिक सहयता राशि, नौकरी, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का भरोसा दिया हैँ।
पीड़ित परिवार दर दर भटकने को मजबूर
नक्सल पीड़ित धीरेन्द्र साहू ने बताया कि नई नक्सल पूनर्वास नीति 2025 तहत नौकरी या बदले मे राशि 15 लाख, आर्थिक सहायता राशि 5 लाख, जमीन प्रधानमंत्री आवाज़ योजना का लाभ देने का प्रावधान हैँ।
कलेक्टर के पत्र पर सचिव का कोई जवाब नहीं
धीरेन्द्र ने बताया कि राजनांदगाव ज़िला कलेक्टर द्वारा पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने सम्बंधित सचिव गृह मंत्रालय को पत्र प्रेषित क़र मार्गदर्शन माँगा हैँ लेकिन 6 माह बीतने को हैँ सचिव महोदय द्वारा कोई मार्गदर्शन नहीं दिया हैँ।
15 दिन बाद धरना मे बैठने को दी चेतावनी
पीड़ितों ने कहा 25 दिसंबर के भीतर हम पीड़ित परिवार को घोषित नीति का लाभ नहीं मिलने पर विधानसभा अध्यक्ष निवास के सामने परिवार बच्चों सहित धरना मे बैठेंगे कि बात कही हैँ।





