CGNews : कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, सदन में सरकार को घेरने बनेगी रणनीति

छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र से ठीक पहले कांग्रेस ने सरकार को घेरने की बड़ी पटकथा लिखनी शुरू कर दी है। आज 12 दिसंबर को रायपुर के राजीव भवन में कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक बुलाई गई है, जिसमें विपक्ष की रणनीति का ब्लूप्रिंट तैयार होगा।
बैठक की बड़ी तस्वीर
CGNews : इस बैठक की कमान नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के हाथ में होगी, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज सहित सभी वरिष्ठ विधायक इसमें शामिल रहेंगे। पार्टी इसे सिर्फ औपचारिक बैठक नहीं, बल्कि सत्र से पहले सरकार पर हमले की दिशा तय करने वाले “वॉर रूम” के रूप में देख रही है।
सरकार को घेरने की रणनीति
बैठक में प्रदेश की मौजूदा समस्याओं को मुद्दा बनाकर सदन के भीतर मंत्रियों को घेरने की विस्तृत रणनीति तैयार की जाएगी। कांग्रेस चाहती है कि विधानसभा के हर दिन में सरकार रक्षात्मक मुद्रा में नजर आए और विपक्ष आक्रामक तेवर के साथ सवालों की झड़ी लगाए।
ये रहेंगे मुख्य मुद्दे
बिजली बिल और बढ़ी हुई दरों का बोझ
जमीन की गाइडलाइन/जमीन-दर में बढ़ोतरी
धान खरीदी से जुड़ी दिक्कतें
कानून-व्यवस्था और लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति।
इन सभी मुद्दों पर अलग-अलग विधायकों को तैयारी के साथ उतारने की रूपरेखा पर चर्चा होगी, ताकि हर सवाल सरकार के लिए मुश्किल बन सके।
सत्र से पहले सियासी गर्मी
कांग्रेस का मकसद शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले ही माहौल को विपक्ष के पक्ष में मोड़ना है। अगर बैठक की रणनीति जमीन पर उतरती है, तो सदन में बिजली से लेकर धान और लॉ एंड ऑर्डर तक हर मोर्चे पर सरकार को कड़ी घेराबंदी झेलनी पड़ सकती है।





