मध्यप्रदेश
आस्था या ठंड? इंदौर में बाबा रणजीत हनुमान की एक झलक पाने उमड़े हज़ारों भक्त, जानें रूट

Indore News: इंदौर में रणजीत अष्टमी के अवसर पर बाबा रणजीत हनुमान की विशाल प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें सुबह से ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. स्वर्ण रथ पर विराजमान बाबा के दर्शन के लिए कड़ाके की ठंड भी आस्था की राह में बाधा नहीं बन सकी. ढोल-नगाड़ों, डीजे, झांकियों और भजन मंडलियों के साथ निकली यह यात्रा पूरे शहर को भक्तिमय रंग में रंगती हुई द्रविड़ नगर, महू नाका, दशहरा मैदान और अन्नपूर्णा मंदिर तक आगे बढ़ रही है. भारी भीड़ के चलते यात्रा को एक किलोमीटर की दूरी तय करने में करीब साढ़े तीन घंटे लग गए.




