22 दिसंबर से छत्तीसगढ़ में 8 दिन स्कूल रहेंगे बंद
छत्तीसगढ़ में स्कूलों का शीतकालीन अवकाश 22 दिसंबर से 27 दिसंबर 2025 तक घोषित। शिक्षा विभाग के आदेश से 6 दिन की आधिकारिक छुट्टी, 21 और 28 दिसंबर रविवार होने से कुल 8 दिन स्कूल बंद। छात्रों को ठंड में राहत, जानें पूरी डिटेल
रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश (Winter Vacation 2025) की आधिकारिक घोषणा हो गई है। शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए बताया कि राज्यभर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 22 दिसंबर से 27 दिसंबर तक विंटर वेकेशन रहेगा।
विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, यह अवकाश कुल 6 दिनों का रहेगा। हालांकि, 21 दिसंबर (रविवार) को पहले से छुट्टी और 28 दिसंबर (रविवार) को सप्ताहांत होने के कारण विद्यार्थियों और शिक्षकों को लगातार आठ दिनों की छुट्टी का लाभ मिलेगा।
बता दें कि पिछले साल भी स्कूलों में दिसंबर के अंतिम सप्ताह में शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था। इस बार ठंड सामान्य से पहले बढ़ने के कारण विभाग ने अवकाश की तिथियों की घोषणा पहले ही कर दी।






