देश दुनिया

‘धुरंधर’ ने बनाया नया रिकॉर्ड, साल 2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 3 फिल्मों में शामिल

Dhurandhar Box Office Collection Days 17: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म धुरंधर लगातार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म को रिलीज हुए 17 दिन हो चुके हैं. 17वें दिन भी धुरंधर ने बंपर कमाई की. इस कलेक्शन के साथ यह फिल्म साल 2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 3 फिल्मों में शामिल हो गई है. वहीं, रिलीज के 17 दिनों बाद यह फिल्म भारत की ऑल टाइम टॉप 10 हाई ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल हो गई है.

17वें दिन भी ‘धुरंधर’ ने की बंपर कमाई
Sacnik के मुताबिक धुरंधर ने 17वें दिन (तीसरे रविवार) को बॉक्स ऑफिस पर करीब 38.50 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया, जो 16वें दिन से 12.41% ज्यादा है. फिल्म की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई दूसरे रविवार को हुई थी, जो 58 करोड़ रुपए थी. इस फिल्म की कुल नेट कमाई अब 555.75 करोड़ रुपए पहुंच गई है.

2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी ‘धुरंधर’
‘धुरंधर’ 17 दिनों में 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में टॉप 3 की लिस्ट में पहुंच गई है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ है, जिसकालाइफटाइम कलेक्शन 622 करोड़ है, जबकि ‘छावा’ की कमाई 602 करोड़ रही. आने वाले दिनों में ‘धुरंधर’ इन दोनों को पीछे छोड़ सकती है.

एनिमल को पछाड़कर भारत की टॉप 10 फिल्मों में ‘धुरंधर’ की एंट्री
वहीं, ‘एनिमल’ को पछाड़कर धुरंधर ने एक और नया रिकॉर्ड बना लिया है. यह फिल्म रिलीज के 17 दिनों बाद भारत की ऑल टाइम टॉप 10 हाई ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल हो गई है. भारत में ऑल टाइम टॉप 10 हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में पहले नंबर पर ‘पुष्पा 2: द रूल’ (2024) है, जिसने 1234.1 करोड़ रुपए कमाए थे. दूसरे नंबर पर ‘बाहुबली 2: द कंक्लूजन’ (2017) है, जिसका कलेक्शन 1030.42 करोड़ रहा. तीसरे पर ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (2022)- 859.7 करोड़, चौथे पर ‘RRR’ (2022)- 782.2 करोड़, पांचवें पर ‘कल्कि 2898 एडी’ (2024)- 646.31 करोड़, छठे पर ‘जवान’ (2023)- 640.25 करोड़, सातवें पर ‘कांतारा: ए लेजेंड चैप्टर-1’ (2025)- 622.42 करोड़, आठवें पर ‘छावा’ (2025)- 601.54 करोड़, नौवें पर ‘स्त्री 2’ (2024)- 597.99 करोड़ और 10वें स्थान पर ‘धुरंधर’ (2025) ने 555.7 करोड़ के साथ एंट्री ली है.

‘धुरंधर’ के शोर में खोई ‘किस किस को प्यार करूं 2‘
बता दें कि ‘धुरंधर’ का 17 दिनों में वर्ल्डवाइड कलेक्शन 836.75 करोड़ रहा, जबकि भारत ग्रॉस 666.75 करोड़. वहीं, उसी दिन रिलीज हुई कपिल शर्मा की ‘किस किस को प्यार करूं 2’ ने 17 दिनों में भारत में मात्र 11.88 करोड़ नेट कमाए, जबकि वर्ल्डवाइड 14.9 करोड़ रहा.

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button