देश दुनिया

मुंबई जा रही Air India की फ्लाइट में तकनीकी खराबी, हवा में अटकी सैकड़ों यात्रियों की जान, दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

Air India Emergency Landing: एअर इंडिया के एक विमान में दिल्ली से उड़ान भरने के बाद तकनीकी खामी सामने आई, जिसके बाद उसे इमरजेंसी लैंडिंग कराकर सुरक्षित दिल्ली हवाई अड्डे पर वापस उतार लिया गया है. एयर इंडिया ने सभी यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की है. इसकी जानकारी एयर इंडिया के प्रवक्ता ने दी है.

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि 22 दिसंबर को दिल्ली से मुंबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI887 ने उड़ान भरने के बाद, मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार, तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली लौट आई. विमान दिल्ली में सुरक्षित रूप से उतर गया और यात्री एवं चालक दल के सदस्य सुरक्षित रूप से उतर गए.

दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग
दरअसल, फ्लाइट AI 887 को दिल्ली से मुंबई जाना था. लेकिन उड़ान के कुछ ही मिनटों बाद उसमें तकनीकी खराबी सामने आई. जिसके बाद फुल इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई. प्रोटोकॉल के तहत सभई जरूरी इंतजाम कर लिए गए. इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर सुबह 6 बजकर 52 मिनट पर सुरक्षित वापस उतार लिया गया. यात्रियों और क्रू मेंबरों को बाहर निकाल लिया गया.

इससे पहले भी एयर इंडिया के कई विमानों में तकनीकी समस्या आ चुकी है. जिस पर सुधार किया गया. इसी साल एयर इंडिया का विमान बड़े हादसे का शिकार हो चुका है. अहमदाबाद से लंदन से लिए जा रहा विमान उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद क्रैश हो गया था, जिसमें सवार 1 यात्री को छोड़कर सभी की जान चली गई थी. इसके बाद से लगातार एयर इंडिया के विमानों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button