देश दुनिया

Salman Khan 60th Birthday: दौलत–शोहरत सब मिली, फिर भी सलमान खान की ये ख्वाहिश रह गई अधूरी

Salman Khan 60th Birthday: आज 27 दिसंबर 2025 को बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री में तीन दशकों से ज्यादा समय से राज कर रहे सलमान खान को वो सबकुछ मिला, जिसकी चाहत हर इंसान करता है—दौलत, शोहरत, फैंस का प्यार और स्टारडम। लेकिन कहा जाता है कि जिंदगी में हर किसी की कोई न कोई ख्वाहिश अधूरी रह जाती है, और सलमान खान भी इससे अछूते नहीं हैं।

सलमान खान का नाम आते ही बॉक्स ऑफिस हिट्स, दमदार पर्सनैलिटी और स्टार पावर की तस्वीर सामने आ जाती है। हिंदी सिनेमा में उनका इतना प्रभाव है कि जिस प्रोजेक्ट से वे जुड़ जाते हैं, उसकी किस्मत बदल जाती है। आलीशान लाइफस्टाइल, करोड़ों की संपत्ति और देश-विदेश में फैले प्रशंसक—सब कुछ होने के बावजूद सलमान की निजी जिंदगी में एक खालीपन अक्सर चर्चा में रहा है। 60 की उम्र में भी वे अविवाहित हैं, हालांकि इसे लेकर उन्होंने कभी कोई शिकवा नहीं जताया।

पिता बनने की अधूरी इच्छा

कई मौकों पर सलमान खान ने पिता बनने की इच्छा जाहिर की है। अपने भतीजे के पॉडकास्ट से लेकर ट्विंकल खन्ना और काजोल के शो ‘टू मच’ तक, उन्होंने खुलकर कहा कि वे एक दिन पिता जरूर बनना चाहते हैं। सलमान ने यह भी बताया कि उन्होंने बच्चा गोद लेने की कोशिश की थी, लेकिन लंबी कानूनी प्रक्रिया के कारण यह संभव नहीं हो पाया। इसके बावजूद पिता बनने की चाहत आज भी उनके दिल में है और वे बच्चे की अच्छी परवरिश करने का सपना देखते हैं।

शादी की चर्चाओं में रहीं कई एक्ट्रेस

सलमान खान की शादी को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा संगीता बिजलानी के साथ हुई थी। दोनों की शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, यहां तक कि कार्ड भी छप गए थे, लेकिन ऐन वक्त पर रिश्ता टूट गया। इसके बाद उनका नाम सोमी अली से जुड़ा, जो ज्यादा समय तक नहीं चला। आगे चलकर ऐश्वर्या राय और कटरीना कैफ के साथ भी उनके रिश्ते चर्चा में रहे, लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंच सकी। मौजूदा समय में सलमान का नाम यूलिया वंतूर के साथ जोड़ा जाता है, जिन्हें अक्सर उनके पारिवारिक कार्यक्रमों में देखा जाता है।

60वें जन्मदिन पर सलमान खान एक ऐसे मुकाम पर हैं, जहां उनके पास सब कुछ है, सिवाय उस ख्वाहिश के, जो उन्हें एक परिवार और पिता होने की भावना से जोड़ती है। यही अधूरी चाहत उनकी जिंदगी का सबसे भावुक पहलू बनकर सामने आती है।

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button