तिरुट्टानी रेलवे स्टेशन के पास युवक पर जानलेवा हमला, चार नाबालिग हिरासत में

तमिलनाडु :के चेन्नई के पास तिरुवल्लूर जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। तिरुट्टानी रेलवे स्टेशन हमला मामले में पुलिस ने चार नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया है। आरोप है कि इन नाबालिगों ने एक व्यक्ति पर हंसिया से बेरहमी से हमला किया और पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह घटना तिरुट्टानी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे क्वार्टर के नजदीक हुई।
पुलिस के अनुसार, इस हमले में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की पहचान सूरज (34) के रूप में हुई है, जो महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले का रहने वाला है। घटना के समय राहगीरों ने जब घायल अवस्था में सूरज को देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बचाया और गंभीर हालत में पहले सरकारी अस्पताल पहुंचाया, फिर बेहतर इलाज के लिए तिरुवल्लूर सरकारी अस्पताल रेफर किया गया।
जांच में सामने आया है कि सभी आरोपी तिरुट्टानी के पास स्थित नेमिली क्षेत्र के निवासी हैं और घटना के समय शराब के नशे में थे। पुलिस ने बताया कि नाबालिगों की पहली मुलाकात पीड़ित से तिरुट्टानी जाने वाली ट्रेन में हुई थी। आरोप है कि ट्रेन में ही उन्होंने सूरज की गर्दन पर चाकू रखकर उसे धमकाया और इस दौरान वीडियो भी रिकॉर्ड किया।
ट्रेन से उतरने के बाद आरोपी सूरज को रेलवे क्वार्टर के पास एक सुनसान इलाके में ले गए, जहां उस पर हंसिया से हमला किया गया। जांचकर्ताओं का मानना है कि यह तिरुट्टानी रेलवे स्टेशन हमला जानलेवा इरादे से किया गया था। आरोपियों ने पूरी वारदात को मोबाइल में रिकॉर्ड कर इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिया।
पुलिस ने रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे आरोपियों की पहचान हुई। चारों नाबालिगों को हिरासत में लेकर किशोर न्याय अधिनियम के तहत संबंधित अधिकारियों के सामने पेश किया गया है। यह मामला सोशल मीडिया के दुरुपयोग और बढ़ती हिंसक प्रवृत्ति को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर रहा है।




