इस कारण से कांग्रेस विधायक की पत्नी ने खुद को पहुंचाई चोट !….पुलिस ने किया खुलासा

बस्तर जिले के जगदलपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल की पत्नी सुमित्रा बघेल खून से लथपथ हालत में मिलीं। सुबह करीब 8 बजे उन्हें गंभीर हालत में जगदलपुर के महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके दोनों हाथों में नस कटी हुई और गले पर भी चोट के निशान पाए गए।
अस्पताल में भर्ती MLA की पत्नी, ‘भतीजा’ शब्द लिखा
सूत्रों के मुताबिक, जब विधायक की पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, तो वह बोलने की स्थिति में नहीं थीं। पुलिस पूछताछ के दौरान उन्होंने कागज पर सिर्फ एक शब्द लिखा — “भतीजा”। यह शब्द अब जांच का अहम हिस्सा बन गया है और पुलिस इसकी गहराई से जांच कर रही है।
पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट, खुद को पहुंचाई चोट
जगदलपुर कोतवाली थाना पुलिस ने इस पूरे मामले में प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में यह आत्म-चोट (self-inflicted injury) का मामला प्रतीत होता है।
पुलिस के मुताबिक
सुमित्रा बघेल पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थीं।
उनकी माता की हाल ही में मृत्यु हुई थी।
व्यक्तिगत स्वास्थ्य को लेकर वे चिंता में थीं।
प्राथमिक तौर पर उन्होंने खुद को चोट पहुंचाई है।
फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है। पुलिस का कहना है कि मामले की अग्रिम जांच की जा रही है।
घटनास्थल पर जुटी पुलिस, सभी एंगल से जांच
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम ने भी घर से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस अब सुमित्रा बघेल के मोबाइल फोन, परिवार के बयान और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि घटना की वास्तविक स्थिति स्पष्ट की जा सके।






