देश दुनिया

प्रियंका गांधी के घर गूंजने वाली है शहनाई? जानें कौन हैं उनके होने वाले समधी-समधन और क्या है ‘इंदिरा भवन’ कनेक्शन

Gandhi Vadra Family: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी-रॉबर्ड वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा और अवीवा बेन जल्द ही रिश्ते में बंधने जा रहे हैं. इसकी जानकारी मीडिया को मंगलवार को लगी, जिसके अनुसार रेहान और अवीवा दोनों पिछले सात सालों से साथ में हैं. इसी बीच प्रियंका गांधी का परिवार राजस्थान के सवाई माधौपुर जिले में है. कयास लगाए जा रहे हैं कि फैमिली फंक्शन के लिए गए होंगे. हालांकि इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. अवीवा के माता-पिता यानी की प्रियंका गांधी की समधन कौन है? उनका वाड्रा परिवार और इंदिरा भवन से क्या नाता है, इसको लेकर हर किसी के मन में सवाल पैदा हो रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अवीवा के पिता इमरान बेग दिल्ली बेस्ड कारोबारी हैं और माता नंदिता बेग इंटीरियर डिजाइनर हैं, जो दिल्ली निवासी हैं. वाड्रा परिवार और अवीवा बेग के परिवार के बीच काफी पुराना संबंध रहा है. प्रियंका गांधी की समधन नंदिता बेग ने दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ के इंटीरियर डिजाइन प्रियंका गांधी के मिलकर तैयार किया था. प्रियंका गांधी भी इंटीरियर डिजाइनर हैं. यानी यह तो साफ है कि यह कोई नया रिश्ता नहीं है, इन दोनों परिवार का काफी पुराना संबंध है. हालांकि, दोनों शादी के बंधन में कब बंधेंगे, इसकी अभी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

सवाई माधोपुर पहुंचा वाड्रा परिवार

मंगलवार को ही वाड्रा परिवार राजस्थान के सवाई माधोपुर पहुंचा. चर्चा यह भी है कि सगाई के आयोजन की तैयारियों के लिए वाड्रा परिवार गए हुए हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं है. नए साल का जश्न भी वाड्रा परिवार रणथंभौर में मना रहा है. शादी की डेट चाहे जब की रखी गई हो लेकिन जब से यह खबर मीडिया पर आई तो वाड्रा परिवार और अवीवा बेन गूगल ट्रेंड समेत पूरे सोशल मीडिया पर धूम मचा दी. हर कोई दोनों परिवार के बारे में जानना चाह रहा है.

रेहान-अवीवा दोनों को फोटोग्राफी का शौक

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रेहान और अवीवा पिछले करीब 7 सालों से रिलेशनशिप में हैं. रेहान ने हाल ही में अवीवी को प्रपोज कर दिया. जब इसकी जानकारी दोनों के परिवार को लगी तो उन्होंने भी सहमति दे दी. जिसके बाद दोनों की सगाई होने जा रही है. रेहान वाड्रा की अगर बात करें तो वे इंस्टॉलेशन और विजुअल आर्टिस्ट हैं. फोटोग्राफी और ट्रैवलिंग में काफी दिलचस्पी रखते हैं. वहीं अवीवा बेग भी प्रोफेशनल फोटोग्राफर हैं, जिन्हें फोटोग्राफी का काफी शौक है.

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button