मध्यप्रदेश
पुलिस में बड़ा उलटफेर: एडीजी आशुतोष राय बने स्पेशल डीजी! जानें कैसे एक अफसर के न लौटने से खुल गई किस्मत

MP IAS IPS Promotion: मध्य प्रदेश में कई आईएएस और आईपीएस का प्रमोशन हुआ है. मध्य प्रदेश के एडीजी आशुतोष राय बने स्पेशल डीजी अनंत कुमार सिंह के मध्य प्रदेश न लौटने पर प्रमोशन मिला है. भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह समेत कई जिलों के कलेक्टरों को सचिव बनाया गया है. सचिव एम सेल्वेंद्रन कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव बने हैं. साल 2010 और 2013 बैच के आईएएस अधिकारियों का भी प्रमोशन किया गया है.




