दगोरी नोवा पावर प्लांट से निकाले गए मजदूरों की बहाली को लेकर छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने किया प्लांट का घेराव

बिलासपुर। दगोरी स्थित नोवा पावर प्लांट से निकाले गए मजदूरों को पुनः काम पर रखने की मांग को लेकर आज छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना, बिलासपुर द्वारा प्लांट का घेराव किया गया। संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और मजदूरों के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया।
छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना का कहना है कि पावर प्लांट प्रबंधन और ठेकेदार द्वारा मजदूरों को बिना कारण, बिना पूर्व सूचना के काम से निकाला गया है, जो कि श्रम कानूनों का सीधा उल्लंघन है। वर्षों से प्लांट में कार्यरत मजदूरों को अचानक हटाए जाने से उनके परिवारों के सामने रोज़ी-रोटी का गंभीर संकट खड़ा हो गया है।

घेराव के दौरान संगठन के सेनानियों ने स्पष्ट कहा कि जब तक सभी निकाले गए मजदूरों को वापस काम में नहीं रखा जाएगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
प्रदर्शन के दौरान मजदूरों ने भी अपनी पीड़ा साझा की और कहा कि वे अपने अधिकारों के लिए शांतिपूर्ण तरीके से संघर्ष कर रहे हैं। छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।






