CG कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले…CM साय का बड़ा ऐलान, अब 58% मिलेगा महंगाई भत्ता; सैलरी में आएगा बंपर उछाल

CG DA Hike News: CM विष्णु देव साय ने राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के अष्टम प्रदेश अधिवेशन में राज्य के अधिकारी-कर्मचारियों के हित में एक बड़ी घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य कर्मचारियों को अब केंद्र सरकार के समान भत्ता दिया जाएगा.
कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, अब 58% मिलेगा महंगाई भत्ता
CM विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3% बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. सीएम साय ने महंगाई भत्ता बढ़ाने को लेकर रोहिणीपुरम में राज्य कर्मचारी संघ के अधिवेशन में ऐलान किया. इसके तहत राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अब 55% से बढ़ाकर 58% कर दिया गया है. इस फैसले से प्रदेश के लाखों अधिकारी-कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिति में राहत आएगी. . प्रदेश के कर्मचारियों के लिए सरकार का ये फैसला नए साल के सौगत से कम नहीं है.






