छत्तीसगढ़

BIG BREAKING: पूजा खेडकर ने नेपाली शख्स पर लगाया किडनैपिंग और प्रताड़ना का आरोप, बोलीं- ‘घर में बांधकर रखा गया था

EX-IAS Puja Khedkar: पूजा खेडकर जिन पर फर्जी तरीके से IAS बनने का आरोप है. उन्होंने अपने घर के नौकर पर चोरी का आरोप लगाया है. पुलिस को फोन कर सूचना दी कि घर पर माता-पिता को नशीली दवा देकर पहले नौकर ने बेहोश कर दिया. इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल, पुलिस को लिखित में शिकायत नहीं मिली है लेकिन उनके बयान के आधार पर पुलिस नौकर की तलाश में जुट गई है और सभी पहलुओं से जांच करने का प्रयास कर रही है.

पूजा ने जिस नौकर पर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है. वह नेपाल का रहने वाला है और उनके घर पर ही घरेलू सहायक बनकर काम करता था. उसे कुछ दिन पहले ही काम कर रखा था. पूजा ने बताया कि नौकर ने पहले माता-पिता को सिडेटिव दवा दी, जिसकी वजह से वे बेहोश हो गए. इसके बाद आरोपी ने मुझे रस्सी से बांध दिया. इसके बाद घर के सभी मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया.

पूजा ने पुलिस को बताया?
पूजा ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि मैं किसी तरह से दरबाजे की कुंडी की मदद से खुद को बचा पाई और भाग निकली. घर से सारे मोबाइल चुराकर आरोपी नौकर भाग निकला था लेकिन एक फोन बच गया, जिससे पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही तुरंत चतुश्रंगी पुलिस मौके पर पहुंची, तो पूजा के माता-पिता बेहोशी की हालत में पड़े मिले. इस दौरान उन्हें तुरंत ही इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल अब वे स्वस्थ बताए जा रहे हैं. फोन के अलावा भी चोर ने कुछ चुराया है. इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

कौन है पूजा खेडकर?
पूजा खेडकर पूर्व IAS है, जो फर्जी दस्तावेज से नौकरी पाने के आरोपों की वजह से सुर्खियों पर रह चुकी हैं. पूजा खेडकर ने यूपीएससी परीक्षा 12 बार दी थी, जो तय सीमा से काफी अधिक है. उन्होंने हर बार परीक्षा देने के लिए फर्जी दस्तावेजों नए नाम और पहचान की मदद ली. शिकायत मिलने पर जांच की गई. जब जांच में धोखाधड़ी सामने आई तो पूजा खेडकर की यूपीएससी ने उम्मीदवारी रद्द कर दी और एफआईआर भी दर्ज कराई थी. फिलहाल, मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है.

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button