देश दुनिया

बड़ी खबर : IRCTC ने रातों-रात बदला टिकट बुकिंग सिस्टम…आज से लागू हुए ये 3 नए नियम…बुकिंग से पहले जरूर पढ़ें

Railways Ticket Booking New Rule: रेलवे ने आज, 12 जनवरी 2026 से IRCTC पर टिकट बुकिंग के नए नियम लागू कर दिए हैं. इससे रेलवे की ऑनलाइन टिकट करने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा. अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं, तो आपके लिए यह नियम जानना बहुत जरूरी है. जानिए क्या हुए बदलाव?

आज से आधार-प्रमाणित IRCTC यूजर्स एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) अब जनरल रिजर्व टिकट भी बुक कर सकेंगे. हालांकि पहले भी यह सुविधा दी गई थी लेकिन इसके लिए सीमित समय था, लेकिन अब इसका समय बढ़ाकर रात 12 बजे तक कर दिया गया है. IRCTC के अनुसार, ARP के ओपनिंग डे पर केवल और केवल आधार-ऑथेंटिकेटेड यूजर्स ही जनरल रिजर्व टिकट बुक कर पाएंगे.

IRCTC वेबसाइट और मोबाइल एप यूजर्स दें ध्यान

बता दें, रेलवे ने यह कहा कि यह नियम सिर्फ IRCTC वेबसाइट और मोबाइल एप के जरिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर लागू होगा. कंप्यूटरीकृत PRS काउंटरों से टिकट बुकिंग करने की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. यानी IRCTC वेबसाइट और मोबाइल एप यूजर्स को ध्यान देने की जरूरत है.

क्या होगा फायदा?

  • आरक्षण प्रणाली का लाभ वास्तविक यात्रियों तक पहुंच सकेगा.
  • दलालों या असामाजिक तत्वों द्वारा टिकटों की कालाबाजारी रोक लगेगी.
  • टिकटिंग सिस्टम काफी मजबूत होगा.
  • ई-टिकटिंग सिस्टम का दुरुपयोग रोका जा सकेगा.
  • कालाबाजरी करने वालों की आसानी से पहचान हो सकेगी.

रात 12 बजे तक कर सकेंगे टिकट बुकिंग

बता दें, पहले यानी 11 जनवरी 2026 तक आधार-प्रमाणित यूजर्स केवल सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते थे. सिर्फ 15 मिनट के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य किया गया था. लेकिन अब 12 जनवरी से यह सुविधा रात 12 बजे तक उपलब्ध होगी.

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button