रायपुर संभाग

राजनांदगांव – टोलनाका के पास घेराबंदी कर 20 लाख की शराब जब्त, मामले में चार आरोपी के कब्जे से 180 पेटी पकड़ी गई शराब

राजनांदगांव जिला पुलिस ने डोंगरगांव और सोमनी थाना क्षेत्र में चार शराब तस्करों के पास से 20 लाख की 180 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है।एएसपी पटले ने बताया कि सोमनी थाना क्षेत्र के ठाकुरटोला टोल नाका के पास घेराबंदी कर दो आरोपितों के कब्जे से मालवाहक एमएच 49 एटी 9818 में 100 पेटी अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत 10 लाख 35 हजार रुपये है। उसे जब्त किया है।

आरोपित वाहन चालक आकाश लोखंडे उम्र 27 साल निवासी जालनाखेड़ा थाना नारखेड, जिला नागपुर और हेल्पर मनोज काड़े उम्र 36 साल निवासी चार नंबर नाका पवनगांव रोड, थाना कल्मना नागपुर महाराष्ट्र के है। दोनों को गिरफ्तार किया है। आरोपित मालवाहक में पत्ता गोभी के नीचे शराब छिपाकर आ रहे थे।

इसी तरह डोंगरगांव पुलिस ने भी दो आरोपित के पास से मालवाहक एमएच 49 डी 0154 सहित 80 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती 5 लाख 57 000 रुपये को जब्त किया है। आरोपित रोहित बाबर उम्र- 35 साल निवासी दृ रामेश्वरी, भगवान नगर रोड प्लानं 26, थाना अजनी, जिला नागपुर, महाराष्ट्र, और आमीर खान उम्र- 34 साल निवासी हाल- खरबी, प्लाट नं.- 83, बाहरदुरा रोड नागपुर, थाना अजनी, जिला नागपुर, महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।

🆅🅸🅳🅴🅾 मुंबई : रमेश बैस ने मराठी में ली महाराष्ट्र के राज्यपाल पद की शपथ

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है