बीजापुर में बड़ा एनकाउंटर, खूंखार नक्सली लीडर पापा राव के मारे जाने की खबर, मुठभेड़ जारी

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क एरिया में सुरक्षाबलों के जवानों ने नक्सलियों की टीम को घेर लिया है. जानकारी के मुताबिक इनमें आखिरी बड़ा नक्सली लीडर पापा राव भी शामिल है. वहीं, 2 नक्सलियों के ढेर होने की खबर है. जवानों और नक्सलियों के बीच इलाके में सुबह से रुक-रुक कर फायरिंग जारी है.
बीजापुर में नक्सली मुठभेड़
बीजापुर जिले का उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के जंगल पहाड़ों में नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर जिला बीजापुर से संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. सर्च ऑपरेशन के दौरान 17 जनवरी 2026 की सुबह से जवानों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग जारी है.
2 नक्सली ढेर
इस मुठभेड़ में अब तक 2 नक्सलियों के ढेर होने की खबर सामने आई है. वहीं, घटनास्थल से दो AK47 राइफल भी बरामद की गई हैं. एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि इलाके में मुठभेड़ जारी है. यह खबर शुरुआती सूचनाओं के साथ प्रकाशित की गई है. जल्द नए अपडेट्स जोड़े जाएंगे.





