Chhattisgarh : स्कूली छात्रों से कांग्रेस नेता का स्वागत कराना पड़ा भारी, नप गए प्रधान पाठक

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के पूर्व माध्यमिक शाला गणेशपुर में शिक्षा के मंदिर को राजनीति का अखाड़ा बनाने का मामला तूल पकड़ गया है। स्कूल के समय में छात्रों से नेताओं का स्वागत कराने और राजनीतिक नारे लगवाने के आरोप में प्रधान पाठक राम सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
क्या है पूरा मामला ?
Chhattisgarh : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें स्कूली बच्चे कतारबद्ध होकर कांग्रेस नेताओं का स्वागत करते नजर आए। दरअसल कांग्रेस नेता विक्रांत भूरिया के आगमन पर जिला अध्यक्ष शशि सिंह द्वारा स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया था। स्कूल के नियमित समय के दौरान बच्चों को कक्षाओं में होने के बजाय सड़क किनारे कतार में खड़ा कर दिया गया।बच्चों से न केवल स्वागत कराया गया, बल्कि उनसे हसदेव बचाओ के नारे भी लगवाए गए।
हसदेव बचाओं के नारे गूंजे जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ में। #hasdev #SaveHasdeoForest @INCIndia @INCSandesh @INCChhattisgarh @VikrantBhuria pic.twitter.com/sgbjk2JU1W
— Shashi Singh (@ShashiSinghINC) January 20, 2026
जांच रिपोर्ट और कार्रवाई
Chhattisgarh : जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) द्वारा गठित जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में स्कूल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही की पुष्टि की है।लापरवाही और पूर्व माध्यमिक शाला गणेशपुर, जिला सूरजपुर स्कूल के माहौल को दूषित करने के आरोप में प्रधान पाठक राम सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। रिपोर्ट में अन्य संबंधित व्याख्याताओं (Lecturers) की भूमिका को भी संदिग्ध पाया गया है। शासन को पत्र भेजकर उनके विरुद्ध भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की गई है। कमेटी ने स्पष्ट किया कि शैक्षणिक समय के दौरान बच्चों का राजनीतिक गतिविधियों में उपयोग करना शिक्षा व्यवस्था के नियमों का घोर उल्लंघन है।






