छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
छत्तीसगढ़ के मस्जिदों और इमामबाड़े में तिरंगा झंडा फहराने पर अब सरकार देगी अुनदान

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने 26 जनवरी और 15 अगस्त के राष्ट्रीय पर्व मनाने के लिए प्रदेश की मस्जिद, मदरसा, दरगाह और इमामबाड़ा को 5 से 7 हजार रुपए तक का अनुदान देने का ऐलान किया है।
छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड का बड़ा ऐलान
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने बताया कि यह राशि मस्जिद, मदरसा, इमामबाड़ा या दरगाह की सजावट, तिरंगा फहराने और मिठाई बांटने जैसे कार्यों के लिए दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष से इसके लिए बजट का स्पष्ट प्रावधान किया जाएगा।
डॉ. सलीम राज ने यह भी कहा कि जो देशभक्त मुस्लिम हैं, उन्हें तिरंगा फहराने और “वंदे मातरम” कहने में कोई गुरेज नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक दल, खासकर कांग्रेस, अपने वोट बैंक के लिए इन्हें भड़काती है और आतंकवादी जैसे तमगे लगाती है।






