छालीवुड डायरेक्टर मोहित साहू ने गर्लफ्रेंड से उज्जैन में की दूसरी शादी, अब मुकरा फिर की मारपीट, लहूलुहान हालत में थाने पहुंची युवती

छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म निर्माता मोहित साहू पर मारपीट का गंभीर आरोप लगा है। ये आरोप किसी और ने नहीं, बल्कि उनके ही कथित गर्लफ्रेंड ने लगाई है। घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका इलाज जारी है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल पुलिस युवती की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के अंतर्गत भाटागांव स्थित सिल्वर ओक अपार्टमेंट के ब्लॉक-410 का बताया जा रहा है। युवती का आरोप है कि मोहित साहू उसे उज्जैन ले गया था, जहां दोनों ने शादी की। उज्जैन से लौटने के बाद मोहित साहू ने शादी से मुकरते हुए उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। मारपीट के दौरान युवती को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवती ने पुरानी बस्ती थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस पीड़िता के बयान के आधार पर प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।






