IND vs NZ Raipur: टी-20 मैच को लेकर ट्रैफिक रूट प्लान जारी, एंट्री नियम सख्त

IND vs NZ Raipur : आज रायपुर के Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबला खेला जाएगा, जो शाम 7 बजे से शुरू होगा। मैच को लेकर प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं और दर्शकों की सुविधा के लिए विस्तृत ट्रैफिक रूट प्लान भी जारी किया गया है।
छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने इस बार कुछ नए नियम लागू किए हैं। सबसे अहम नियम यह है कि फर्स्ट इनिंग के बाद स्टेडियम में किसी भी दर्शक को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। दोनों टीमें 22 जनवरी को दोपहर 2:10 बजे चार्टर्ड विमान से रायपुर पहुंचीं, हालांकि इस बार वनडे मैच जैसी भारी भीड़ नहीं देखी गई।
रायपुर शहर से स्टेडियम जाने वाले दर्शक तेलीबांधा थाना तिराहा, सेरीखेड़ी ओवरब्रिज और नवा रायपुर मार्ग से होकर सत्य सांई अस्पताल और सेंध तालाब पार्किंग में वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम पहुंचेंगे। बिलासपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग-भिलाई, महासमुंद, सरायपाली और जगदलपुर-धमतरी से आने वालों के लिए अलग-अलग रूट निर्धारित किए गए हैं, जिनसे होकर दर्शक निर्धारित पार्किंग स्थल तक पहुंच सकेंगे।
यातायात व्यवस्था के तहत 23 जनवरी को शाम 5 बजे से रात 1 बजे तक नया रायपुर के प्रवेश मार्गों पर मध्यम और भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
सुरक्षा कारणों से स्टेडियम में कई वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाया गया है। शराब, सिगरेट, गुटखा, पानी की बोतल, टिफिन, छाता, बैट, चाकू, कांच के कंटेनर, बैग, कैमरा, स्प्रे और अन्य संदिग्ध वस्तुएं अंदर नहीं ले जाई जा सकेंगी। केवल बच्चों के खाने-पीने की सीमित सामग्री की अनुमति होगी।
प्रशासन ने दर्शकों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्ग और पार्किंग का ही उपयोग करें और सुरक्षा नियमों का पालन करें, ताकि मैच का आनंद सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से लिया जा सके।






