छत्तीसगढ़

धमतरी में 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 47 लाख के इनामी हथियारों के साथ

Naxal Surrender: धमतरी जिले में नक्सलियों का सरेंडर हुआ है. यहां 7 महिला और 2 पुरूष समेत कुल 9 नक्सलियों ने रायपुर IG अमरेश मिश्रा के हथियारों के सामने सरेंडर किया. ये सभी नक्सली लंबे समय से सीतानदी क्षेत्र में सक्रिय थे.

धमतरी में 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर
ज्योति उर्फ जैनी उर्फ रेखा- डीव्हीसीएम सीतानदी एरिया कमेटी सचिव, ०३ लाख रूपये के ईनामी, इंसास हथियार के साथ,
उषा उर्फ बालम्मा – डीव्हीसीएम टेक्निकल (डीजीएन) 08 लाख रूपये के ईगानी, इंसास हथियार के साथ,
रामदास मरकाम उर्फ आयता उर्फ हिमांशु – पूर्व गोबरा एलोएस कमांडर / वर्तमान नगरी एसीएम
रोनी उर्फ उमा – सीतानदी एरिया कमेटी कमांडर 05 लाख ईनामी, कार्बाइन हथियार के साथ
निरंजन उर्फ पोदिया सीनापाली एससीएम टेक्निकल (डीजीएन) 05 लाख रूपये का ईनामी, एसएलआर हथियार के साथ
सिंधु उर्फ सोमड़ी- एसीएम 05 लाख रूपये के ईनामी भरमार हथियार के साथ
रीना उर्फ चिरो – एसीएम सीनापाली एरिया कमेटी / एलजीएस 05 लाया ईनामी
अमीला उर्फ सन्नी – एसीएम / मैनपुर एलजीएस 05 लाख रूपये के ईनामी
लक्ष्मी पूनेम उर्फ आरती – उषा की बॉडी गार्ड, 01 लाख रूपये के ईनामी,
47 लाख के थे इनामी
धमतरी में सक्रिय समस्त माओवादी एरिया कमेटियों को सम्पूर्ण रूप से समर्पण कराने के लिए शासन के आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के माध्यम से लगातार अपील की जा रही थी. धमतरी पुलिस की टीम, डीआरजी एवं सीआरपीएफ के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान के तहत निरंतर चल रहे प्रयास एव दबाव से प्रभावित होकर इन नक्सलियों ने सरेंडर किया है.

नक्सलियों से मिले ये हथियार
बता दें कि नक्सलियों द्वारा अपने साथ इसास रायफल 02 नग, मैगजीन 05. राउण्ड 37, एसएलआर रायफल 02 नग, मैगजीन 04. राउण्ड 18. कार्बाइन 01 नग. मैगजीन 02, राउण्ड 12. भरमार बंदूक २ नग. ०१ रेडियो सेट, (वॉकी-टॉकी) इत्यादि दैनिक उपयोगी सामग्री लाई गई थी.

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button