Bilaspur News: सरकारी जमीन फर्जी तरीके से बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

Bilaspur News : बड़ी कार्रवाई करते हुए बिलासपुर पुलिस ने सरकारी जमीन को फर्जी तरीके से बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिछले करीब आठ महीने से फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने उसके घर से दबोच लिया। यह मामला बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, जहां आरोपी ने सरकारी भूमि को निजी बताकर लोगों से लाखों रुपये की ठगी की थी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी नदीम अहमद (33 वर्ष), पिता वसीम अहमद, निवासी टिकरापारा, पुराना हाई कोर्ट के पीछे, थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर ने अपने साथियों के साथ मिलकर शासकीय घास भूमि को निजी भूमि बताकर कूटरचित दस्तावेज तैयार किए। इसके बाद कई लोगों को जमीन बेचकर धोखाधड़ी की गई।
मामले का खुलासा तब हुआ जब मोहम्मद आजम खान, निवासी विकास नगर, कुसमुंडा, जिला कोरबा ने 26 मई 2025 को शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने वर्ष 2022 में ग्राम खमतराई स्थित भूमि 18 लाख 75 हजार रुपये में खरीदी थी। पंजीयन के बाद नामांतरण के लिए आवेदन किया गया, लेकिन तहसील कार्यालय से जानकारी मिली कि उक्त भूमि शासकीय है और कलेक्टर की अनुमति के बिना इसकी खरीद-बिक्री नहीं हो सकती। इसके आधार पर नामांतरण निरस्त कर दिया गया।
जांच में सामने आया कि नदीम अहमद ने श्रेयांश कौशिक और विश्वनाथ राय के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे। इसी तरह के मामलों में कौशिल्या थवाईत और संजय कुमार जायसवाल द्वारा भी शिकायत दर्ज कराई गई, जिस पर अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध किए गए।
जांच के दौरान आरोपी फरार हो गया था, लेकिन 21 जनवरी 2026 को सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे उसके निवास से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।






