इस तारीख तक गठित हो जाऐगी छत्तीसगढ़ कांग्रेस की नई कार्यकारिणी, आधे से ज्यादा नए चेहरे को मौका

रायपुर : दिल्ली में आयोजित महत्वपूर्ण कांग्रेस बैठक से लौटे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने संगठन में बड़े बदलावों का ऐलान किया है। रायपुर पहुंचते ही दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस की नई PCC कार्यकारिणी का गठन 31 मार्च तक हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा।
नई कार्यकारिणी में लगभग 50 प्रतिशत नए चेहरों को जगह
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने साफ लफ्जों में कहा, “जो कार्यकर्ता और पदाधिकारी मेहनत करेंगे, वही संगठन में रहेंगे। काम न करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।”
दिल्ली बैठक में कांग्रेस संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने 13 राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के संगठन सृजन, जिला-ब्लॉक स्तर की नियुक्तियों पर विस्तृत चर्चा की। कांग्रेस के अनुसार, मनरेगा बचाओ संग्राम और SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) पर भी विचार हुआ।
दीपक बैज ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि SIR के नाम पर 400-500 फॉर्म BJP नेताओं ने जमा कराए हैं। विशेष वर्गों के लोगों के नाम काटने की साजिश रचने का भी मुद्दा उठा। नई कार्यकारिणी के लिए 31 मार्च की समयसीमा तय की गई है, साथ ही एक महीने में प्रगति रिपोर्ट देने के निर्देश मिले हैं।





