छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का ऐलान: 23 फरवरी से गूंजेगी सदन में चर्चा, 20 मार्च तक चलेगा सत्र

रायपुर: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार के कार्यकाल का आगामी बजट सत्र (Budget Session) बेहद खास होने वाला है। राजभवन की अनुमति के बाद विधानसभा सचिवालय ने सत्र की अधिसूचना जारी कर दी है। यह सत्र 23 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च तक चलेगा।
15 बैठकों में तय होगा प्रदेश का लेखा-जोखा
लगभग एक महीने तक चलने वाले इस बजट सत्र के दौरान कुल 15 बैठकें आयोजित की जाएंगी। सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी, जिसके बाद सरकार अपना वार्षिक बजट पेश करेगी।
सत्र का संक्षिप्त विवरण:
प्रारंभ तिथि: 23 फरवरी 2026
समापन तिथि: 20 मार्च 2026
कुल कार्यदिवस: 26 दिन
कुल बैठकें: 15 दिन
विपक्ष की तैयारी और गरमाते मुद्दे
चूंकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली तलब किया गया है और संगठन के भीतर खींचतान जारी है, ऐसे में सदन के भीतर विपक्ष की रणनीति पर सबकी नजरें टिकी होंगी। माना जा रहा है कि विपक्ष बजट सत्र के दौरान धान खरीदी, कानून व्यवस्था, और नई योजनाओं के क्रियान्वयन जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की पुरजोर कोशिश करेगा। वहीं, सत्ता पक्ष की ओर से प्रदेश के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण विधायी कार्य और वित्तीय प्रस्ताव सदन पटल पर रखे जाएंगे।






