GGV के छात्र बॉक्सर माधव मिश्रा को केंद्रीय मंत्री ने सम्मानित किया
बिलासपुर – भारत के G-20 अध्यक्षता के अंर्तगत छत्तीसगढ़ के IIM रायपुर में 25 फरबरी को Y-20 का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं के साथ संवाद करने के लिए भारत सरकार के केंद्रीय युवा कार्य एवम खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर शामिल हुए, उसी दौरान उन्होंने गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर के मेकेनिकल इंजीनियरिंग फाइनल ईयर के छात्र व राष्ट्रीय मुक्केबाज माधव मिश्रा को बॉक्सिंग ग्लब्स देकर व पहन कर डेमो कराते हुए सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया । GGV छात्र माधव मिश्रा 2014 से बॉक्सिंग खेल रहा है। बिहार के रोहतास जिला के कोचस प्रखंड के सरेया गांव निवासी किसान रामनिवास मिश्रा का पुत्र माधव मिश्रा मूल रूप से नोखा प्रखंड के सिसीरित गांव का निवासी है। इस खिलाडी ने विश्विद्यालय, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत कर अपने विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। माधव मिश्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकगण की होंसला अफजाई एवं कोच डॉ तिलक राज मीणा के निर्देशन में लगातार अभ्यास को देते हुए बताया की उनका लक्ष्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए पदक जीतना है। उन्होंने कहा की जब तक वह अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर लेते तब तक अथक प्रयास एवं कठिन परिश्रम जारी रखेंगे।