रायपुर संभाग

छत्तीसगढ़ में 30 दिन का होता है फरवरी का महिना, प्रशासन 30 फरवरी को कर रही है शिविर का आयोजन

दुर्ग- आज 27 फरवरी है और कल 28 फरवरी है और इसके साथ ही साल 2023 के दूसरे महीने का भी समापन हो जाएगा. फरवरी का महीना अपने आप में बहुत खास होता है और खास हो भी क्यों ना. यह सबसे अलग है क्योंकि इसमें पूरे महीनों में सबसे कम दिन होते हैं. गौरतलब है कि पूरे देश भर के लिए फरवरी 28 तारीख की होती है और हर 4 साल बाद फरवरी का 1 दिन बढ़ता है. यानी 29 तारीख की भी फरवरी आती है, लेकिन यकीन मानिए छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई नगर निगमके कैलेंडर में फरवरी का महीना 30 दिनों का होता है

दरअसल, आधार कार्ड या फिर महत्वपूर्ण दस्तावेजों कि त्रुटि सुधार करने के लिए नगर निगम स्तर पर हर महीने शिविर लगाया जाता है और भिलाई नगर निगम भी शिविर लगाने की तैयारी में है.इसको लेकर बकायदा एक गाड़ी में साउंड सिस्टम लगाकर एलाउंसमेंट भी करवाया जा रहा है, लेकिन एलाउंसमेंट भी ऐसा हर आदमी इसको सुनकर हैरान हो गया.

बता दें कि बकायदा भिलाई नगर निगम की तरफ से सूचना जारी की गई है और सूचना में कहा जा रहा है कि आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए या फिर किसी भी तरह की दस्तावेजों की त्रुटि को सुधारने के लिए 30 फरवरी से शिविर का आयोजन होगा. इसी घटना के चलते सवाल उठ रहे हैं कि छत्तीसगढ़ शासन का यह कौन सा कैलेंडर है.जहां फरवरी में 30 दिन की होते हैं.मतलब फरवरी में 30 तारीख भी होती है

🆅🅸🅳🅴🅾 आंदोलनरत दिवंगत पंचायत शिक्षक कर्मियों की विधवा ने कराया मुंडन

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है