छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

CGNews – युकां प्रदेश उपाध्यक्ष समेत 6 कार्यकर्ताओं को निष्कासन रद्द, जिला अध्यक्ष को पीसीसी का कारण बताओ नोटिस

कवर्धा जिले में मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चंद्रवंशी समेत दस कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने का फरमान जारी कर दिया। लेकिन दूसरे ही दिन यानी बुधवार को नेताओं को निष्कासित करने के मामले ने तूल पकड़ लिया। इस मसले पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिला अध्यक्ष होरीराम साहू से स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं सभी कार्यकर्ताओं के के निष्कासन को तत्काल निरस्त करने का आदेश जारी किया गया है।

पीसीसी की जानकारी के बिना ही कार्यवाही
इतना ही नहीं, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिला अध्यक्ष से 24 घंटे के अंदर निष्कासित करने के कारणों को लेकर जबाव मांगा है। एक दिन पहले ही युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चंद्रवंशी समेत दस कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिए निष्कासित किया गया था। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को बिना जानकारी दिए आदेश जारी कर दिया था।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button