देसहा गड़रिया पाल समाज की कार्यकारिणी का गठन : सर्वसम्मति से यशवंत चुने गए अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष पर हेमंत की नियुक्ति, सचिव की कमान राजू को, देखें…किसे मिलीं कौन सी पद की जिम्मेदारी ?
केशव पाल @ रायपुर | छत्तीसगढ़ देसहा गड़रिया पाल समाज का 75वां महाअधिवेशन 11 मार्च से 13 मार्च तक महादेव घाट रायपुरा रायपुर स्थित पाल सामाजिक भवन मे रखा गया है। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में समाज के सभी 18 पार के पदाधिकारी, पार प्रमुख व सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित हुए हैं। इस दौरान पहले दिन 11 मार्च को कार्यकारिणी का गठन व केन्द्रीय पदाधिकारियों अध्यक्ष, सचिव तथा कोषाध्यक्ष के पद के लिए चुनाव हुआ। तीनों पद के लिए समाज लोगों ने वोट डाले। इस अवसर पर सर्वसम्मति से पदाधिकारियों को चुना गया। वहीं अन्य पदों के लिए मनोनयन प्रक्रिया से नियुक्ति की गई। इधर, चुनाव सम्पन्न होने के बाद समाज के लोगों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को गुलाल लगाकर बधाई दिए। विदित है कि, उक्त चुनाव आगामी तीन वर्ष के लिए किया गया है। सामाजिक कार्यों के प्रति उनके लगाव व समर्पण भाव को देखते हुए समाज ने इस बार कुछ नये युवा चेहरें को भी महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी सौंपी है। इस दौरान समाज के लोगों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को समाज हित में कार्य करने व सभी को साथ लेकर आगे बढ़ने की बात कही। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने भी उन पर भरोसा जताने व सामजिक पदों पर नियुक्त करने के लिए समाज का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष यशवंत राव पाल ने कहा कि, मैं हमारे समाज का नेतृत्व करने के लिए उत्साहित हूँ। मैं समाज के प्रति हमेशा अपना दायित्व निभाता रहूंगा व समाज के उत्थान को लेकर लगातार कार्य करूंगा। सचिव राजू पाल ने कहा कि, वह समाज हित में काम करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। समाज के लोगों ने उनके व्यवहार, विचार और स्वभाव को देखकर सर्वसम्मति से उन्हें चुना है इसके लिए मैं पाल समाज का आभारी हूँ। कोषाध्यक्ष हेमंत पाल ने कहा कि, हम सब मिलकर समाज को मजबूती प्रदान करने पर बल देंगे और लोगों को समाज हित में कार्य करने के लिए प्रेरित करेंगे। इधर, कार्यक्रम के दूसरे दिन 12 मार्च को आदर्श विवाह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसी दिन सामाजिक प्रकारण के न्याय हेतु आवेदन भी लिया गया। वहीं तीसरे दिन 13 मार्च को सामाजिक भवन की नीलामी होगी। वार्षिक अधिवेशन में वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पाल समाज के लोग उपस्थित रहे।
इन्हें मिलीं समाज की बागडोर
अध्यक्ष- यशंवत राव पाल रायपुर,
संरक्षक- कुलभूषण पाल रायपुर,
तुलाराम पाल हसदा,
उपाध्यक्ष- डां. दानीराम पाल सांकरा,
साहिल पाल रायपुर,
कोषाध्यक्ष- हेमंत पाल कुथरेल,
उपकोषाध्यक्ष- मिलन पाल देवारभांठा,
सचिव- राजू पाल देवबलौदा,
सहसचिव- तेजराम पाल टंडवा,
महामंत्री-
शंकर लाल पाल जंजगीरा,
भक्तूराम पाल अकोली,
आसकरण पाल चौबेबांधा,
लालाराम पाल उरला,
पंचराम पाल सड्ढू,
नरसिंग पाल टंडवा,
सलाहकार-
प्रभु पाल परसदा,
रामाधीन पाल अर्जुनी,
ओमप्रकाश पाल सिवनी,
यशवंत पाल टोकरो,
विश्राम पाल अंवरी,
अमरसिंग पाल करेली बड़ी,
मीडिया प्रभारी-
केशव पाल मढ़ी,
प्रेमलाल पाल कुंरा,
विशेष आमंत्रित सदस्य-
महेश पाल सकरी,
कुंजबिहारी पाल अंवरी,
चंद्रकांत पाल बरौदा,
रेमन पाल कुथरेल,
दिनेश पाल हथबंद,
ईश्वर पाल रायपुर,
राजकुमार पाल देवारभांठा,
देवेंद्र पाल नारी,
सुखबीर पाल मढ़ी,
टकेश्वर पाल मढ़ी,
ऑडिटर बलदेव पाल करेली बड़ी,
महिला प्रकोष्ठ-
अध्यक्ष- मनटोरा बाई पाल चौबेबांधा,
उपाध्यक्ष- दुलारी बाई पाल पटेवा,
सचिव- सीता पाल पटेवा,
सहसचिव- भारती पाल रायपुरा,
कोषाध्यक्ष- गीता पाल खपरी
कार्यकारिणी सदस्य-
डेमीन पाल सकरी,
मोंगरा पाल मनोहरा,
रूखमणी पाल मनोहरा तथा अनुसुइया पाल,