लाइफस्टाइल

दिनभर की थकान को करें दूर, बस 20 मिनट की पावर नैप से मिलेगा जबरदस्त एनर्जी बूस्ट! जानें सही समय और तरीका

Power Nap Benefits: दिन में थोड़ी देर के लिए पावर नैप लेना हमारे शरीर और दिमाग के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यह थकान दूर करता है और हमें नई ऊर्जा के साथ काम के लिए तैयार करता है। यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन ने 2023 में एक रिसर्च की जिसमें 40 से 69 साल उम्र के 35 हज़ार लोगों को शामिल किया गया। इस अध्ययन में पाया गया कि जो लोग नियमित रूप से पावर नैप लेते हैं, उनका मस्तिष्क लगभग 0.9 इंच बड़ा होता है और मस्तिष्क की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया 3-6 साल धीमी हो जाती है। इसका मतलब यह है कि उनके दिमाग़ की कार्यक्षमता लंबे समय तक बनी रहती है।

सही समय और अवधि

रिसर्च में सामने आया कि 5 से 15 मिनट की झपकी दिमाग को सक्रिय और ताज़ा कर सकती है। अधिकतम 20 मिनट तक की झपकी लेने से फायदा होता है। पावर नैप लेने का सबसे उपयुक्त समय दोपहर 2 से 4 बजे के बीच है।

क्यों नहीं लेनी चाहिए 20 मिनट से ज्यादा झपकी?

सोने की प्रक्रिया चार चरणों में होती है। पहला चरण 5-10 मिनट का होता है, जिसमें मांसपेशियां शिथिल होती हैं। दूसरा चरण 10-25 मिनट का होता है, जिसमें दिमाग़ की एक्टिविटी कम हो जाती है। तीसरा चरण 20-40 मिनट का होता है, जिसमें गहरी नींद होती है। अगर इस दौरान जगाया जाए तो सुस्ती और आलस्य महसूस होता है। चौथा चरण लगभग 60 मिनट का होता है, जिसमें सपने देखे जाते हैं। इस दौरान उठने पर न केवल सुस्ती होती है बल्कि रात की नींद भी प्रभावित हो सकती है।

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button