बिलासपुर-मेडिकल क्लेम में गड़बड़ी मामला में शिक्षक और संकुल समन्वयक साधेलाल पटेल निलंबित

बिलासपुर। जिले के शिक्षा विभाग में मेडिकल क्लेम से जुड़े एक गड़बड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। संबंधित विभाग ने प्रारंभिक जांच में अनियमितता पाए जाने के बाद, एक शिक्षक एवं एक संकुल समन्वयक साधेलाल पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार, दोनों पर आरोप है कि इन्होंने फर्जी दस्तावेजों के जरिए गलत तरीके से मेडिकल क्लेम पास करवाने की कोशिश की। शिकायत सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने गंभीरता से मामले की जांच शुरू की और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की गई।
बिलासपुर के बिल्हा ब्लॉक में फर्जी मेडिकल बिल क्लेम का एक बड़ा मामला सामने आया था, जिसमें शिक्षक साधेलाल पटेल ने अपने और परिजनों के नाम पर लगभग 30 लाख रुपए का फर्जी मेडिकल बिल बनाया और सरकारी खजाने को चूना लगाया। जांच कमेटी ने इस फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं और बिल्हा बीईओ भी इस मामले में संदेह के घेरे में है। इस फर्जी आरोप में मृत साले के नाम पर भी बिल जारी किए गए, जिनमें छेड़छाड़ कर राशि बढ़ाई गई थी। भुगतान होने से पहले इस घोटाले का पता चल गया था
यह घोटाला शिक्षा विभाग की बिल्हा ब्लॉक में हुआ है, जिसमें संकुल समन्वयक और शिक्षक साधेलाल पटेल ने फर्जी बिल विभाग को भेजे और इससे पहले कि भुगतान हो, मामला उजागर हो गया। जांच में यह भी सामने आया कि शिक्षक ने जिन तारीखों में खुद बीमार होने के बिल दाखिल किए, उन ही दिनों स्कूल में ड्यूटी भी की थी।