यूटिलिटी

Zoho Arattai में आने वाला धमाकेदार अपडेट, WhatsApp के फैन भी हो जाएंगे चुप!

Arattai vs WhatsApp: भारतीय टेक कंपनी Zoho अपनी मैसेजिंग ऐप Arattai के जरिए धीरे-धीरे भारतीय यूजर्स के बीच पॉपुलर हो रही है। अब कंपनी इस ऐप में एक ऐसा बड़ा अपडेट लाने जा रही है, जिससे यह सीधे WhatsApp और Signal जैसी ग्लोबल ऐप्स को टक्कर देगी। दरअसल, Zoho जल्द ही टेक्स्ट मैसेज के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (E2EE) को ऐप में जोड़ने वाली है।

अब टेक्स्ट भी होंगे पूरी तरह सुरक्षित

Zoho के सीईओ मणि वेम्बु ने मनीकंट्रोल से बातचीत में बताया कि ऐप में पहले से ही ‘सीक्रेट चैट’ का विकल्प मौजूद है, जिसमें यूजर्स निजी बातचीत को एन्क्रिप्ट कर सकते हैं। हालांकि यह फीचर अभी डिफॉल्ट रूप से चालू नहीं है। कंपनी की योजना है कि जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाए।

टेक्स्ट मैसेज के लिए एन्क्रिप्शन जोड़ने का फैसला यूजर्स की सुरक्षा को लेकर उठाए जा रहे सवालों के जवाब में लिया गया है। Zoho ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि वॉयस और वीडियो कॉल्स में E2EE फीचर पहले से मौजूद है। अब टेक्स्ट चैट में भी यह फीचर जुड़ने के बाद Arattai सीधा WhatsApp और Signal जैसे ऐप्स की रेस में शामिल हो जाएगा।

पूरी तरह भारतीय ऐप, डेटा रहेगा देश में

Arattai को Zoho ने पूरी तरह भारत में ही डेवलप किया है। यह ऐप डिजिटल आत्मनिर्भरता और डेटा प्राइवेसी को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम है। साल 2021 में लॉन्च हुई यह ऐप निजी और प्रोफेशनल दोनों इस्तेमाल के लिए तैयार की गई थी। Zoho के दो दशक से ज्यादा के इंजीनियरिंग अनुभव का फायदा Arattai को लगातार बेहतर बनाता जा रहा है।

मंत्रियों ने भी की तारीफ

Arattai को अब तक केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, धर्मेंद्र प्रधान, निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल तक समर्थन दे चुके हैं। उनका कहना है कि यह विदेशी टेक कंपनियों के मुकाबले एक बेहतरीन भारतीय विकल्प है। खास बात यह है कि Zoho अपने सारे डेटा को भारत में ही स्टोर करती है और विज्ञापनों या थर्ड पार्टी ट्रैकिंग पर निर्भर नहीं है।

ख़बर को शेयर करें

news36Desk

news36 Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button