खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के समर्थन में रैली और नारेबाजी, राजधानी पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार
राजधानी रायपुर में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के पक्ष में रैली निकालने और नारेबाजे करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने बिना अनुमति के रैली निकाली और नारेबाजी की थी, जिसके बाद कार्रवाई हुई है.
बता दे कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र में सिख समाज के कुछ लोगों ने बिना अनुमति अमृतपाल सिंह के समर्थन में रैली निकाली थी. रायपुर पुलिस ने उक्त तथ्य को संज्ञान में लेते हुए घटना स्थल के पास लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले और वीडियो चेक करने पर तथ्य सही पाए गए. पुलिस ने बताया कि दिलेर सिंह रंधावा, मनिंदरजीत सिंह उर्फ मिन्टू, हरविंदर सिंह सन्धू उर्फ हरिन्दर सिंह खालसा, हरप्रीत सिंह रंधावा उर्फ चिन्टू और अन्य द्वारा यह रैली निकाली गई थी.
पुलिस ने लोक शांतिभंग होने की संभावना के मद्देनज़र और वीडियो इत्यादि से प्राप्त जानकारी के आधार पर थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 180/23 धारा 147, 153(ए), 504, 505(1)(बी) भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की है. 4 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है.
बता दें कि इनकी करतूत का मामला विधानसभा में उठा था. भारतीय जनता पार्टी के विधायक बृजमोहन अग्रवाल, धरमलाल कौशिक और विधायक धर्मजीत सिंह ने रायपुर में देश विरोधी गतिविधियां बढ़ने के दावे के साथ पुलिस के विफल होने का आरोप सरकार पर लगाया, जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई और नोटिस जारी किया था, जिसके बाद अभ 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.