अरमान का नवोदय विद्यालय में हुआ चयन, 3 सीट पर हजारों छात्रों ने दिलाया था प्रवेश परीक्षा
बिलासपुर – मल्हार स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 9 वीं कक्षा में अध्ययन के लिए अरमान का चयन हुआ। क्षेत्र के लोगों ने उज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है। जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार में प्रवेश के लिए जिलेभर से 3 सीट पर हजारों छात्रों ने परीक्षा दिलाया था। जिसमें ग्राम मानिकचौरी निवासी अरमान कोशले पिता धनन्जय कोशले ने परीक्षा में उत्तीर्ण हो कर नवोदय विद्यालय में प्रवेश पाया।अब अरमान अपनी आगे की पढ़ाई नवोदय विद्यालय में करेंगे। जिससे सहपाठियों व अभिभावकों में खुसी का माहौल बना हुआ है। इसके लिए उन्होंने शाइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल पचपेड़ी के शिक्षक अभिनव लाल से कोचिंग ली है। वंही अरमान ने इसका श्रेय अपने माता-पिता के साथ ही अपने शिक्षक दिया है।
माता-पिता ने कहा कि ये सब अरमान का पढ़ाई के प्रति लगन और मेहनत की वजह से हो हुआ है और उन्हें बहुत खुसी है कि अरमान ने परीक्षा पास करके गांव और समाज में उनका मान बढ़ाया है। कोचिंग में पढ़ा रहे शिक्षक अभिनव लाल को धन्यवाद दिया है। शिक्षक अभिनव लाल ने बताया कि अरमान को मैंने पढ़ाया और परीक्षा के लिए मार्गदर्शन दिया है। हव पढ़ाई-लिखाई के प्रति बहुत मेहनती है। यही वहज है कि उनका चयन हुआ है। साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है। इसके अलावा अतिरक्त 2 सीटों पर दीपराज चेल्के व दिव्यांशु कुमार घृतलहरे का चयन हुआ है।