छत्तीसगढ़ में कोरोना के मिले 102 नए मरीज, 323 एक्टिव केस आए सामने, सबसे ज्यादा रायपुर में

छत्तीसगढ़ में कोरोना की लहर तेजी से बढ़ती जा रही है। हर दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। प्रदेश में मरीजों की संख्या 323 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 102 नए मरीज मिले हैं। बता दें, रायपुर में सबसे अधिक मामले सामने आए है, यहां पर 80 एक्टिव मिले हैं। लेकिन राज्य के 10 जिले ऐसे भी है जहां पर एक भी केस समाने नहीं आया, कबीरधाम, बलौदाबाजार, गरियाबंद,रायगढ़, मुंगेली, सूरजपुर, बलरामपुर, सुकमा नारायणपुर और बीजापुर, इन जिलों में एक भी मरीज नहीं मिला।
कोरोना के बढ़ते ग्राफ की वजह से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट जोन में है। दरअसल, मार्च के महीने तक सबकुछ ठीक था, लेकिन अप्रैल के पहले दिन से कोविड-19 के केस बढ़ते जा रहे है। गुरुवार रायपुर में 25, दुर्ग में 8, बिलासपुर में 9, राजनांदगांव में 12 मरीज मिले हैं। जबकि कोंडागांव में 17, धमतरी में 11, महासमुंद में 8, सरगुजा में 2, दंतेवाड़ा में 6, जांजगीर-चांपा में 4 मरीज मिले हैं
