पहाड़ी कोरवा परिवार आत्महत्या मामले की न्यायिक जांच की मांग, बिरनपुर घटना पर भी की चर्चा
रायपुर। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से सोमवार को भाजपा के सांसदों और विधायकों ने राजभवन में मुलाकात की। इस दौरान जशपुर में पहाड़ी कोरवा परिवार के सामूहिक सुसाइड केस और बेमेतरा के बिरनपुर घटना को लेकर भाजपाइयों ने राज्यपाल से चर्चा की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल समेत 16 सांसद-विधायक राजभवन पहुंचे थे ।
मुलाकात के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि, हमने पहाड़ी कोरवा परिवार की आत्महत्या मामले की न्यायिक जांच की मांग राज्यपाल से की है। इस परिवार की मौत का जिम्मेदार राज्य सरकार है। पहाड़ी कोरवाओं को राशन उपलब्ध कराने के साधन नहीं है। रोजगार और स्वास्थ्य सुविधाएं भी नहीं है। इसके चलते पहाड़ी कोरवा परिवार ने सामूहिक आत्महत्या कर ली। वहीं, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि, सरकार ने अब तक मुआवजा राहत की घोषणा नहीं की है। ये सरकार की संवेदनहीनता है।