रायपुर संभाग

पहाड़ी कोरवा परिवार आत्महत्या मामले की न्यायिक जांच की मांग, बिरनपुर घटना पर भी की चर्चा

रायपुर। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से सोमवार को भाजपा के सांसदों और विधायकों ने राजभवन में मुलाकात की। इस दौरान जशपुर में पहाड़ी कोरवा परिवार के सामूहिक सुसाइड केस और बेमेतरा के बिरनपुर घटना को लेकर भाजपाइयों ने राज्यपाल से चर्चा की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल समेत 16 सांसद-विधायक राजभवन पहुंचे थे ।

मुलाकात के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि, हमने पहाड़ी कोरवा परिवार की आत्महत्या मामले की न्यायिक जांच की मांग राज्यपाल से की है। इस परिवार की मौत का जिम्मेदार राज्य सरकार है। पहाड़ी कोरवाओं को राशन उपलब्ध कराने के साधन नहीं है। रोजगार और स्वास्थ्य सुविधाएं भी नहीं है। इसके चलते पहाड़ी कोरवा परिवार ने सामूहिक आत्महत्या कर ली। वहीं, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि, सरकार ने अब तक मुआवजा राहत की घोषणा नहीं की है। ये सरकार की संवेदनहीनता है।

राजधानी रायपुर में बंद के दौरान बस में तोड़फोड़, VHP कार्यकर्ताएं उतरे सड़क पे

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है