300 से ज्यादा गांव में जल संकट के हालात : जल जीवन मिशन का काम इतना धीमा कि 1 लाख की जगह महज 10 हजार कनेक्शन दिए
बिलासपुर : जिले में चल रही जल जीवन मिशन योजना का काम बेहद धीमी गति चल रहा है। बीते साल मार्च 2022 तक 1 लाख 9 हजार टेप नल कनेक्शन दिए जाने थे। लेकिन अब तक महज 10 हजार कनेक्शन ही दिए गए हैं। यही वजह है कि 300 से ज्यादा गांव में जल संकट के हालात है। वॉटर लेवल डाउन होने के कारण अभी मार्च से ही कई इलाकों में पीने की पानी की समस्या होने लगी है।
दरअसल, जिले में जल जीवन मिशन के तहत अलग-अलग ब्लॉक में काम चल रहा है। योजना के तहत काम तीन चरणों में होना था। इनमें नल-जल योजना में पाइप लाइन विस्तार, सौर उर्जा से पेयजल की सुविधा और तीन गांवों की मल्टी विलेज योजना जिसमें जलाशय या एनीकट से पानी को शुद्ध कर उसकी पेयजल आपूर्ति करना है। अधिकांश कामों के वर्क आर्डर जारी किए जा चुके हैं और एक साल से ज्यादा समय बीत चुका है। नलजल योजना में पाइप लाइन के विस्तार का काम चल रहा है।300 से ज्यादा गांव में जल संकट के हालात है,जल जीवन मिशन का काम इतना धीमा चल रहा है कि 1 लाख की जगह महज 10 हजार कनेक्शन दिए गए।
15 मई तक दिया अल्टीमेटम
विधायक बांधी ने कहा कि विभाग के अफसरों को 15 मई तक का अल्टीमेटम दिया गया है। इसके बाद भी पीने की पानी की व्यवस्था नहीं की गई तो आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि विभाग में या तो टेंडर नहीं हुआ है और जहां टेंडर हो गया है, वहां काम नहीं कर रहे हैं।