अक्षय तृतीया के पहले सोने ने बनाया रिकार्ड, रायपुर में 60 हजार पार पहुँचा
रायपुर : अक्षय तृतीया के पहले सोना अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से नई ऊंचाईयों को छू रहा है। गुरुवार देर रात रायपुर सराफा बाजार में सोना 60 हजार रुपये पार होकर 60300 रुपये प्रति दस ग्राम(स्टैंडर्ड) हो गया। इसी प्रकार चांदी 71000 रुपये प्रति किलो हो गई। चार महीनों में सोना और चांदी दोनों की कीमतों में 4000 रुपये की तेजी आइ है। सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार की स्थिति को देखते हुए सोना अगले दो महीनों में 64 से 65 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच सकता है। इसे देखते हुए खरीदारी का अभी अच्छा समय कहा जा सकता है
चार महीनों में चार हजार रुपये हुआ महंगा,चांदी भी चार हजार उछली
सराफा संस्थानों में अभी अक्षय तृतीया को देखते हुए गहनों की नई रेंज आई है। पारंपरिक गहनों के साथ ही नए फैशनेबल गहनों के कलेक्शन उपलब्ध है। इसके साथ ही लाइटवेट गहनों की भी नई रेंज है। रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार को देखते हुए सोना और महंगा हो सकता है,इसे देखते हुए खरीदारी का यह समय काफी अच्छा है।
अगस्त 2020 में पहुंचा था 58 हजार,जनवरी 2023 में 59 हजार
सोना अपने रिकॉर्ड स्तर पर अगस्त 2020 में 58 हजार रुपये के शिखर पर पहुंचा था,इसके बाद जनवरी 2023 में 59 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पहुंचा। वर्तमान में 13 अप्रैल को सोना रायपुर में 60 हजार रुपये पार हो गया है।
बीते 11 वर्षों में 31 हजार महंगा हुआ सोना
बीते 11 वर्षों में सोने की कीमतों में 31 हजार रुपये महंगा हुआ है। वर्ष 2012 में अक्षय तृतीया के समय रायपुर में सोना 29 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर था,जबकि इस वर्ष अक्षयतृतीया आने को है और सोना 60300 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया है।