डोंगरगढ़- किसान क्रेडिट कार्ड में लाखों रुपए का घोटाला, नप गए शाखा प्रबंधक कुलदीप विश्वकर्मा…देखे Video
डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में बीते दिनों मेढा सोसाइटी प्रबंधक की ओर से किसान क्रेडिट कार्ड में लाखों रुपए का घोटाला मीडिया के माध्यम से उजागर हुआ था। इसके तुरन्त बाद शाखा प्रबंधक कुलदीप विश्वकर्मा को बर्खास्त कर दिया गया है। अब इस मामले में ग्रामीणों ने एफआईआर की मांग की है।
दरअसल, यह मामला राजनांदगाँव के डोंगरगढ़ विकास खण्ड के अन्तर्गत आने वाला ग्राम खल्लारी, मेढ़ा का हैं। इसमें लाखों रुपए की राशि शाखा प्रबन्धक कुलदीप विश्वकर्मा ने वर्ष 2020-21 में आहरण कर लिया था। इसकी जानकारी किसानों को नहीं थी। बाद में जब किसानों ने सोसायटी से खाद खरीदने और धान बेचने के समय जाने से तात्कालिक सोसायटी प्रबंधक की ओर से जानकारी मिलने पर मानो किसानों के पैर के नीचे से जमीन खिसक गई। उसके बाद किसान न्याय की गुहार के लिए कई जगह गए, फिर भी कुछ हाथ नहीं लगा। किसान निराशापूर्ण चुप बैठ गए
शाखा प्रबन्धक पर होगी कार्यवाही
जैसे ही अन्य ग्रामों के पीड़ित किसानों को इसका पता चला तो प्रभावित किसानों ने शुक्रवार देर रात एफआईआर की मांग को लेकर जिला सहकारी बैंक समिति के जिला अध्यक्ष नवाज खान के नेतृत्व में थाना पहुंचे। बर्खास्त समिति प्रबंधक के खिलाफ शिकायत कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। इस दौरान नवाज खान ने कहा कि, हमारी प्रदेश की सरकार किसान हित की सरकार है। किसानों के साथ कही भी गलत नहीं होगा। किसानों को उनका पैसा वापस दिलाया जाएगा। साथ ही दोषी शाखा प्रबन्धक कुलदीप विश्वकर्मा के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू ने बताया कि, पीड़ित किसानों की ओर से की गई शिकायत पर तत्काल प्रभाव से एफआईआर की कार्रवाई की जा रही है।