मौसम तेरे रंग हजार…आए दिन करवट बदल रहा मौसम : राहत या आफत ? सुबह गर्मी का कहर, दोपहर में तीखी धूप, शाम को रिमझिम बारिश, तेज अंधड़ के साथ हो रही हल्की बूंदाबांदी
केशव पाल @ तिल्दा-नेवरा | मौसम ने एक बार फिर पलटी मारी है। क्षेत्र में दोपहर बाद से मौसम बदल गई है। तेज अंधड़ चल रही है। हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है। दोपहर से रूक-रूककर कुछ इलाकों में हल्के छींटे पड़े। बादलों की आवाजाही लगी रही। दिनभर धूप-छांव की लुकाछिपी भी चलती रही। शाम होते ही आसमान पर काली घटाएं छा गई और तेज अंधड़ के साथ बारिश शुरू हो गई। धूल भरी आंधी भी चल रही है। जिससे विद्युत आपूर्ति भी बाधित है। बेमौसम बारिश से लोगों को दिक्कतें हुई। दोपहर से जहां बादल छाए रहे। बीच-बीच में धूप-छांव का खेल चलता रहा। दोपहर में तीखी धूप निकल आई तो उमस भरी गर्मी से चिलचिलाहट बढ़ गई। गर्मी के मौसम वैशाख में आषाढ़ की तरह बारिश हो रही है। पिछले दिनों से छाई बदली और बीच- बीच में हो रही बारिश ने गर्मी से जरूर राहत दिलाई है लेकिन अचानक बदले मौसम का विपरीत असर भी देखा जा रहा है। लोगों की सेहत खराब होने लगी है और धान की फसल पर कीट प्रकोप बढ़ रहा है। ऐसे में किसानों की चिंता बढ़ गई है। खराब मौसम के चलते बारिश से फसलें भी प्रभावित हो रही है। वहीं उनकी क्वालिटी भी प्रभावित हुई है। किसानों ने बताया कि, बेमौसम बारिश से रबी फसलों को नुकसान होने की संभावना है। वहीं कीटप्रकोप की संभावना भी बढ़ गई है। मौसम बदलने से एक ओर जहां तापमान में गिरावट आ गई है। वहीं दूसरी ओर गर्मी से भी लोगों को थोड़ी राहत मिली है। बारिश की आशंका से ग्रामीण इलाकों में किसान चिंतित है क्योंकि खेतों में रबी फसल लगी हुई है। इसके अलावा सब्जियों की फसल भी लगी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार तापमान में उतार-चढा़व की संभावना है। सिस्टम के असर से तापमान में गिरावट आ गई है। कहीं-कहीं अंधड़ चल रही है और हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है।